
SIP में मिडकैप फंड्स ने कर दिया बड़ा खेल, Return के मामले में पिछड़ गए स्मॉलकैप फंड्स
आपने “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका” तो सुना ही होगा, लेकिन म्यूचुअल फंड्स की दुनिया में यह कहावत अब उतनी कारगर नहीं दिख रही. खासतौर पर स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स के प्रदर्शन को देखें तो तस्वीर कुछ अलग ही नजर आ रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) के रिटर्न के मामले में मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने स्मॉलकैप फंड्स को पछाड़ दिया है. SIP के ज़रिए निवेश करने वालों के लिए यह रिपोर्ट एक अहम संकेत देती है कि जोखिम और स्थिरता के संतुलन में अब मिडकैप फंड्स ज्यादा ‘फिट और स्ट्रॉन्ग’ साबित हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में जहां स्मॉलकैप फंड्स में अस्थिरता अधिक रही है, वहीं मिडकैप फंड्स ने बेहतर और ज्यादा रिटर्न दिए हैं. अगर आप SIP के जरिए लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाना चाहते हैं, तो मिडकैप फंड्स पर भरोसा जताना इस समय ज्यादा समझदारी भरा कदम हो सकता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल गोल्स और रिस्क प्रोफाइल को जरूर समझें.
More Videos

Motilal Oswal Midcap Fund: SIP के लिए क्यों पसंदीदा बन रहा है ये मिडकैप फंड?

निवेश की ये गलती देगी लॉस: Bajaj Finserv AMC के MD Mohan से जानें बाजार के उतार-चढ़ाव में कैसे करें SIP Investment?

Equity Mutual Fund Gold, Silver में लगाएंगे पैसा, क्या है सेबी का बड़ा प्लान?
