जब Nifty में तेजी आई… Mutual Funds ने बदली रणनीति, नवंबर में कैश होल्डिंग घटाई; बढ़ाया बाजार पर दांव
नवंबर में कुल कैश होल्डिंग 7149 करोड़ रुपये घटकर 2.01 लाख करोड़ रुपये रह गई, जबकि अक्टूबर में यह 2.09 लाख करोड़ रुपये थी. कुल AUM के मुकाबले भी कैश का हिस्सा 4.94% से कम होकर 4.68% हो गया.
Mutual funds: नवंबर में शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड बना रहा था. इसी तेजी का फायदा उठाते हुए म्यूचुअल फंड्स ने अपने नकद भंडार (Cash Allocation) का बड़ा हिस्सा बाजार में निवेश कर दिया. नवंबर में कुल कैश होल्डिंग 7149 करोड़ रुपये घटकर 2.01 लाख करोड़ रुपये रह गई, जबकि अक्टूबर में यह 2.09 लाख करोड़ रुपये थी. कुल AUM के मुकाबले भी कैश का हिस्सा 4.94% से कम होकर 4.68% हो गया.
इक्विटी AUM में जोरदार बढ़त
म्यूचुअल फंड्स का इक्विटी AUM भी तेजी से बढ़ा है. नवंबर में इक्विटी AUM 84,301 करोड़ रुपये बढ़कर 43.14 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो अक्टूबर में 42.30 लाख करोड़ रुपये था. यानी फंड हाउसिस ने साफ तौर पर शेयर बाजार में आक्रामक तरीके से निवेश बढ़ाया है.
कौन से फंड हाउस के पास सबसे ज्यादा कैश?
बाजार में कुल 48 म्यूचुअल फंड हाउस हैं. इनमें कई के पास अब भी 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश पड़ा हुआ है.
- HDFC Mutual Fund- 30,287 करोड़ रुपये
- SBI Mutual Fund- 30,252 करोड़ रुपये
- PPFAS Mutual Fund- 28,991 करोड़ रुपये (AUM का 21.37%)
- ICICI Prudential MF- 25,904 करोड़ रुपये
- Quant Mutual Fund- 12,082 करोड़ रुपये
- Nippon India MF- 6,801 करोड़ रुपये
- Kotak MF- 6,254 करोड़ रुपये
- WhiteOak Capital MF- 2,491 करोड़ रुपये
- 360 One MF- 243 करोड़ रुपये
- Helios MF- 211 करोड़ रुपये
नए खिलाड़ी JioBlackRock MF के पास नवंबर में 62.48 करोड़ रुपये कैश था, जो उसकी कुल AUM का सिर्फ 2.18% है. Capitalmind MF 22.43 करोड़ और The Wealth Company MF के पास 17.66 करोड़ रुपये थे. सबसे कम कैश Zerodha MF (0.74 करोड़) और Angel One MF (0.08 करोड़) के पास था.
कौन से फंड हाउस सबसे ज्यादा कैश में बैठे हैं? (AUM के हिसाब से)
चार फंड हाउस ऐसे रहे जिनकी कुल AUM में कैश की हिस्सेदारी 10 फीसदी से ज्यादा थी
- PPFAS MF – 21.37%
- Samco MF – 19.03%
- Quant MF – 13.91%
- WhiteOak MF – 11.71%
PPFAS ने क्या कहा?
PPFAS Mutual Fund का कहना है कि वे हमेशा व्यक्तिगत कंपनियों के आधार पर निवेश निर्णय लेते हैं, न कि मैक्रो इकोनॉमी के आधार पर. उसने कहा “हमारे पास कुल AUM का लगभग 24 फीसदी कैश, डेट, मनी मार्केट और आर्बिट्राज पोजिशन में है. जब भी अच्छी वैल्यू मिलेगी, हम लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे.”
कौन सा फंड हाउस सबसे बड़ा इक्विटी निवेशक?
- SBI Mutual Fund– 7.46 लाख करोड़ रुपये (सबसे ज्यादा equity AUM)
- ICICI Prudential MF– 4.90 lakh crore रुपये
फंड हाउस कैश क्यों रखते हैं? फंड मैनेजर्स थोड़ी रकम कैश में इसलिए रखते हैं क्योंकि निवेशकों के अचानक होने वाले रिडेम्प्शन के लिए और बाजार में किसी नए अवसर पर तुरंत निवेश करने के लिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.