Nippon India vs SBI Multicap: एक बना रिटर्न किंग, दूसरा खेल रहा सेफ गेम, निवेशकों का असली पैसा मशीन कौन

मल्टीकैप फंड को अपने कुल निवेश का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, 25 प्रतिशत मिडकैप और 25 प्रतिशत स्मॉलकैप शेयरों में लगाना जरूरी होता है. इसका मतलब यह है कि कुल 75 फीसदी पैसा शेयर बाजार में लगा रहता है. बाकी हिस्सा डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में जा सकता है.

Nippon India vs SBI Multicap Image Credit: AI/Money9 live

Nippon India vs SBI: शेयर बाजार हमेशा एक जैसा नहीं रहता. कभी लार्जकैप चमकते हैं, तो कभी मिडकैप और स्मॉलकैप रफ्तार पकड़ लेते हैं. बीते पांच सालों में, खासकर कोविड के बाद, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिए. लेकिन साल 2025 में तस्वीर बदली और लार्जकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. ऐसे माहौल में निवेशक अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि पैसा कहां लगाया जाए. इसी उलझन का एक जवाब है मल्टीकैप फंड.

ये फंड एक ही पोर्टफोलियो में लार्ज, मिड और स्मॉलकैप तीनों तरह के शेयरों में निवेश करते हैं. लेकिन क्या हर मल्टीकैप फंड एक जैसा होता है. और क्या ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड हर निवेशक के लिए सही होता है. आज हम विस्तार से समझेंगे कि निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड और SBI मल्टीकैप फंड में क्या फर्क है.

मल्टीकैप फंड क्या होते हैं

मल्टीकैप फंड को अपने कुल निवेश का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, 25 प्रतिशत मिडकैप और 25 प्रतिशत स्मॉलकैप शेयरों में लगाना जरूरी होता है. इसका मतलब यह है कि कुल 75 फीसदी पैसा शेयर बाजार में लगा रहता है. बाकी हिस्सा डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में जा सकता है. क्योंकि मिडकैप और स्मॉलकैप का हिस्सा ज्यादा होता है, इसलिए मल्टीकैप फंड में जोखिम भी ज्यादा होता है. बाजार गिरने पर इनमें उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिल सकता है.

Nippon India Multicap Fund की ताकत

Nippon India मल्टीकैप फंड साल 2005 में लॉन्च हुआ था. आज यह मल्टीकैप कैटेगरी का सबसे बड़ा फंड है. नवंबर 2025 तक इसका AUM करीब 50000 करोड़ रुपये से ज्यादा था. यह फंड लंबे समय के लिए निवेश करता है और बाजार के लीडर शेयरों पर ज्यादा भरोसा करता है. इसके पोर्टफोलियो में 130 से ज्यादा शेयर हैं. टॉप 10 शेयरों का हिस्सा करीब 28 प्रतिशत है, यानी फंड काफी डाइवर्सिफाइड है.

बैंकिंग, रिटेल और फार्मा जैसे सेक्टर इसमें प्रमुख हैं. यह फंड ज्यादा खरीद-बिक्री नहीं करता और लंबे समय तक अच्छे शेयर पकड़े रखता है. रिटर्न की बात करें तो जनवरी 2026 तक इस फंड ने करीब 26 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, जो इस कैटेगरी में सबसे बेहतर माना जा रहा है.

नवंबर 2025 पोर्टफोलियो के अनुसार डेटा, Source: निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड की फैक्टशीट

SBI मल्टीकैप फंड का प्रोफाइल

SBI मल्टीकैप फंड मार्च 2022 में लॉन्च हुआ. कम समय में ही इसका AUM करीब 24000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह फंड भी लार्ज, मिड और स्मॉलकैप तीनों में निवेश करता है, लेकिन इसका झुकाव लार्जकैप शेयरों की तरफ ज्यादा रहता है. इसके पोर्टफोलियो में करीब 60 से 65 शेयर होते हैं. बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सर्विस सेक्टर इस फंड के प्रमुख सेक्टर हैं. पिछले तीन सालों में इस फंड ने करीब 18 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. रिटर्न थोड़ा कम जरूर रहा, लेकिन जोखिम भी तुलनात्मक रूप से कम रहा है.

नवंबर 2025 पोर्टफोलियो के अनुसार डेटा, Source: SBI मल्टीकैप फंड की फैक्टशीट

जोखिम और रिटर्न की असली तस्वीर

Nippon India मल्टीकैप फंड ने ज्यादा रिटर्न दिया है, लेकिन जोखिम कैटेगरी के औसत के बराबर ही रहा है. यानी जोखिम लेकर बेहतर कमाई हुई है. SBI मल्टीकैप फंड ने कम जोखिम लिया है, लेकिन रिटर्न भी औसत के आसपास रहा है. अगर आप ज्यादा जोखिम सह सकते हैं और कम से कम 5 साल का नजरिया रखते हैं, तो Nippon India मल्टीकैप फंड बेहतर रिटर्न का मौका दे सकता है. अगर आप थोड़ा कम उतार-चढ़ाव चाहते हैं और स्थिरता को प्राथमिकता देते हैं, तो SBI मल्टीकैप फंड आपके लिए ठीक रह सकता है.


Standard Deviation
Sharpe RatioSortino Ratios
Nippon India Multi Cap Fund13.01.21.8
SBI Multicap Fund12.00.91.4
2 जनवरी 2025 तक का डेटा, Source: संबंधित फंड फैक्टशीट

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!

 डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.