इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा

Flexi Cap Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी के फंड होते हैं, इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. अगर आप भी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस कैटेगरी के टॉप फंड के रिटर्न के बारे में जान लीजिए.

फ्लेक्सी कैप फंड का रिटर्न. Image Credit: Getty image

Flexi Cap Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले निवेशक उसके रिटर्न की जांच करते हैं कि पिछले साल फंड का परफॉर्मेंस कैसा रहा था. इसके बाद निवेशक फंड के रिटर्न की तुलना उसी कैटेगरी के फंड से करते हैं. म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी के फंड होते हैं, इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. अगर आप भी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस कैटेगरी के टॉप फंड के रिटर्न के बारे में जान लीजिए. कई फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में अपने निवेशकों को 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

पांच साल में मिला जोरदार रिटर्न

इस कैटेगरी में कुल 39 स्कीम्स हैं, जिनकी टोटल एसेट 4.35 लाख करोड़ रुपये की है. यह किसी भी सेक्टोरल/थीमैटिक फंड के बाद इक्विटी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर है. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में 32.86 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न दिया है.

जबकि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ने पिछले पांच साल में लगभग 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. अन्य फ्लेक्सी कैप फंड जिन्होंने 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, उनमें जेएम फ्लेक्सी कैप, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं.

फंडरिटर्न0 साल
फ्रैंकलिन इंडिया कैप फंड26.75 फीसदी1 साल
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड29.93 फीसदी2 साल
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड26.23 फीसदी3 साल
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड27.61 फीसदी4 साल
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड32.86 फीसदी5 साल
(सोर्स: AMFI; 9 अप्रैल 2025 तक नियमित रिटर्न)

क्या है फ्लेक्सी कैप स्कीम

फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है. इसमें कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी और उससे जुड़े निवेशों में होता है. ये निवेश लार्ज कैप, मीड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में किया जाता है. इस कैटेगरी को 6 नवंबर 2020 को सेबी के एक सर्कुलर के जरिए शुरू किया गया था.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.

Latest Stories

Mutual funds ने इन 5 शेयरों में 4% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, HDFC, IDFC और INOX WIND भी शामिल; चेक करें पूरी लिस्ट

म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अब नहीं वसूल पाएंगी 3% से ज्‍यादा एग्जिट लोड, SEBI ने घटाई लिमिट; ऐसे मिलेगा फायदा

म्‍यूचुअल फंड की SIP से मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें ऑल टाइम हिट फॉर्मूला, नहीं खाएंगे गच्चा; रिपोर्ट में खुलासा

अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 22% घटकर 33430 करोड़ पर आया, जानें- कहां हुई सबसे अधिक निकासी

पैसों की जरूरत पड़ने पर क्या FD पर लोन लेना सही है या म्यूचुअल फंड पर, जानिए दोनों विकल्पों का पूरा सच

हमेशा सुरक्षित नहीं होते डेट फंड्स, इनमें भी होते हैं खतरे; निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल