
SIP का ये फॉर्मूला एकदम हिट है, जुड़ जाएगा करोड़ों का फंड
SIP के जरिए कम समय में बढ़िया फंड तैयार करना चाहते हैं, तो उन्हें SIP का 12+12+20 का फॉर्मूला जरूर फॉलो करना चाहिए… माना जाता है कि कोई निवेशक SIP के 12+12+20 फॉर्मूले के माध्यम से निवेश करता है तो कम समय में एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है… आइए आपको विस्तार से निवेश के इस 12+12+20 फॉर्मूले के बारे में समझाते हैं…यह फॉर्मूला खासतौर पर युवा निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो जल्दी निवेश शुरू कर सकते हैं और लंबे समय तक निवेश को जारी रख सकते हैं. इस फॉर्मूले में ’12+12+20′ का मतलब है कि पहले 12 साल तक हर महीने तय राशि का SIP करें, फिर अगले 12 साल तक उस निवेश को बिल्कुल न छेड़ें यानी उसे ऐसे ही कंपाउंड होने दें, और आखिरी 20 सालों में उसका पूरा फायदा उठाएं. इस तरीके से न केवल मूलधन बढ़ता है, बल्कि कंपाउंडिंग के जरिए निवेश पर जबरदस्त रिटर्न भी मिलता है, जिससे एक बहुत बड़ा कॉर्पस तैयार हो सकता है. चलिए इस वीडियो में इसे डिटेल से समझते हैं…
More Videos

Canara Robeco Mutual Fund का Multi Asset Allocation Fund है कितना अलग?

अकेले SIP नहीं बना पाएगी करोड़पति, जानें आपके अमीर बनने की राह में क्या है सबसे बड़ा रोड़ा?

Mutual Funds में हो गया बड़ा उलटफेर! Equity Fund छोड़कर कहां जा रहे इंवेस्टर्स?
