
सिर्फ बचत नहीं, अब निवेश की समझ जरूरी है भारत की तरक्की के लिए
हम सभी की जिंदगी में एक बात बहुत आम है….पैसे को बचाने की चिंता… सैलरी आई नहीं कि सबसे पहले EMI, बच्चों की फीस, घर के खर्च, और कभी-कभी थोड़ा बहुत बचाने की कोशिश….लेकिन अब वक्त बदल रहा है…अब सिर्फ पैसे बचाना काफी नहीं है…अब जरूरी हो गया है समझदारी से उसे invest करने का तरीका जानना…और यहीं से शुरू होती है आज की सबसे अहम बात….लोग अब अपने पैसे को सोना…जमीन या कैश में रखने की बजाय, अलग-अलग तरीकों से बाजार में लगाने लगे हैं….
देश की जानी-मानी म्यूचुअल फंड कंपनी Edelweiss की CEO राधिका गुप्ता ने एक मिडिया हाउस के साथ बात चीत में कहा….भारत की तरक्की की कहानी अब बिना इस बदलाव के पूरी नहीं हो सकती….मतलब ये कि जब तक आम लोग अपने पैसे को सोच-समझकर सही जगह लगाना नहीं सीखते…तब तक देश की रफ्तार भी अधूरी रहेगी…