RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% छूट, R-वॉलेट से पेमेंट पर 6% का डिस्काउंट, ऐसे करें इस्तेमाल
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहन दिया है. भारतीय रेलवे के नए रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर डिजिटल पेमेंट से 3% और R-वॉलेट से भुगतान करने पर कुल 6% तक की सीधी बचत मिलेगी. यह ऑफर छह महीने तक लागू रहेगा और यात्रियों को एक ही ऐप में सभी रेलवे सेवाओं की सुविधा देगा.
RailOne Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल तरीके से टिकट बुक करने के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. अब रेलवन (RailOne) ऐप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर 3% की सीधी छूट मिलेगी. यह छूट UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर लागू होगी. साथ ही, अगर पेमेंट R-वॉलेट से किया तो कुल फायदा दोगुना हो जाएगा, यानी 6% तक की बचत. यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने चलेगा. रेलवे का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा यात्री आधिकारिक ऐप का इस्तेमाल करें.
रेलवन ऐप पर 3% छूट और R-वॉलेट से 6% फायदा
रेलवन ऐप से जनरल टिकट बुक करके डिजिटल पेमेंट (UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग) करने पर तुरंत 3% डिस्काउंट मिलेगा. पहले से R-वॉलेट से पेमेंट पर 3% की छूट (कैशबैक) मिल रही थी, जो अब भी जारी रहेगी. इसलिए R-वॉलेट यूजर्स को कुल 6% का फायदा होगा. यह ऑफर 30 दिसंबर को घोषित किया गया था और केवल रेलवन ऐप पर ही उपलब्ध है. किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से बुकिंग करने पर यह छूट नहीं मिलेगी.
रेलवन ऐप क्या है और क्यों जरूरी है?
रेलवन एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ ऐप है, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं. पहले यात्रियों को कई अलग-अलग ऐप्स इस्तेमाल करने पड़ते थे. IRCTC से टिकट बुकिंग, NTES से लाइव ट्रेन स्टेटस, Rail Madad से शिकायत और Food on Track से खाना ऑर्डर. अब रेलवन में सब कुछ एक ऐप में है, जिससे बार-बार लॉगिन करने, अलग इंटरफेस समझने और मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज लेने की परेशानी खत्म हो गई है. यह ऐप Android और iOS दोनों पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
R-वॉलेट क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?
R-वॉलेट भारतीय रेलवे का अपना डिजिटल वॉलेट है. इससे टिकट और अन्य रेलवे सर्विसेज का पेमेंट सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है. लॉगिन mPIN या बायोमेट्रिक से होता है. जनरल टिकट बुकिंग पर 3% छूट (कैशबैक) मिलती है. इस्तेमाल करने के लिए रेलवन ऐप पर रजिस्टर करें, वॉलेट में पैसे ऐड करें और फिर टिकट बुक करें.
रेलवन ऐप कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें?
सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से रेलवन ऐप डाउनलोड करें. मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफाई करें. फिर mPIN सेट करें या बायोमेट्रिक लॉगिन एक्टिवेट करें. एक बार लॉगिन होने के बाद टिकट बुकिंग, लाइव स्टेटस, शिकायत दर्ज करना, रिफंड ट्रैक करना सब आसानी से कर सकते हैं. ऐप में कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है, ट्रेन अलर्ट और रियल-टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं. टिकट कैंसिल करने और रिफंड पाने की प्रक्रिया भी ऐप से ही तेज और पारदर्शी है, स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
Latest Stories
इस सरकारी स्कीम में बिटिया के लिए तैयार करें 47 लाख का फंड, मिलता है 8.2% सालाना ब्याज, टैक्स भी जीरो
8th Pay Commission: DA बढ़ोतरी में इस बार खुलेगी किस्मत! जानें कैसे ज्यादा सैलरी बढ़ने के चांस, 7वें ने किया निराश
बिना इनकम टैक्स रेट में कटौती किए आपके हजारों रुपये बचा सकती हैं वित्त मंत्री, मिडिल क्लास की हो जाएगी मौज; जानें कैसे
