8वें वेतन आयोग का तय हो गया मसौदा! जानिए पूरी डिटेल
केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की घोषणा की थी. तब से लेकर अब तक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आयोग की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार था. अब सूत्रों के अनुसार, सरकार ने वेतन आयोग की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग की संदर्भ शर्तें (Terms of Reference – ToR) तैयार की जा चुकी हैं और इन्हें अगले दो से तीन हफ्तों में नोटिफाई किया जा सकता है. इसके साथ ही आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के नामों की घोषणा भी की जाएगी.
इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन और भत्तों से जुड़ी सिफारिशें समय पर पूरी होंगी और 2026 तक प्रभावी की जा सकती हैं. वर्तमान में लागू 7वां वेतन आयोग 2016 से लागू है, और अब लगभग एक दशक बाद नया वेतन ढांचा तय होने जा रहा है.
More Videos
EPFO Update: PF KYC नहीं किया तो फँस जाएगा फंड, PF Withdrawal Alert
KYC Update जरूरी क्यों? RBI ने बैंकों को कौन से कदम उठाने की दे दी सलाह?
Sharad Kohli Warning on Income Tax Notice : क्या आपको भी आई है I-T Department से ई-मेल?




