खो गया Aadhar Card, नंबर भी नहीं है याद; झटपट ऐसे करें रिकवर

आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको आधार की जानकारी दोबारा प्राप्त करने के कई आसान तरीके देता है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी आधार डिटेल्स वापस पा सकते हैं. आइए आपको विस्तार से बताते है.

Image Credit: Tv9

Recover Aadhaar details UIDAI: आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. ऐसे में अगर यह गुम हो जाए तो गंभीर समस्या हो जाती है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको आधार की जानकारी दोबारा प्राप्त करने के कई आसान तरीके देता है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी आधार डिटेल्स वापस पा सकते हैं. आइए आपको विस्तार से बताते है.

ऑनलाइन ऐसे करें रिकवर

ऑनलाइन तरीके के लिए UIDAI की वेबसाइट पर “Retrieve UID/EID” ऑप्शन चुनें. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए. आपको अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद OTP के जरिए जानकारी वेरिफाई करें. वेरिफाई के बाद आपका आधार नंबर या EID आपके मोबाइल पर SMS से भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्कोडा ट्यूब्स लेकर आ रही है 220 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ही GMP दे रहा दमदार मुनाफे का संकेत

मोबाइल नंबर आधार से नहीं है लिंक, तो इसे करें फॉलो

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहला किसी आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएं. वहां अपना नाम, जेंडर, जिला, पिन कोड और अन्य जानकारी दें. इसके बाद बायोमेट्रिक वेरिफाई होगा. इसके बाद ऑपरेटर आपको ई-आधार की प्रिंटेड कॉपी देगा. इसके लिए 30 रुपये फीस लग सकता है. दूसरा तरीका है UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करना. इस नंबर पर कॉल कर अपनी जानकारी बताएं. अगर जानकारी सही हुई, तो आपको EID बताया जाएगा.

इसके बाद दोबारा 1947 पर कॉल कर IVRS सिस्टम में “Request Status” चुनें और EID, जन्मतिथि और पिन कोड डालें. सही जानकारी पर आपका आधार नंबर बता दिया जाएगा. अगर आपका आधार लेटर खो गया है, तो आधार सेंटर पर जाएं. वहां अपना आधार नंबर या 28 अंकों का EID बताएं. बायोमेट्रिक वेरिफाई के बाद आपको ई-आधार की प्रिंटेड कॉपी मिल जाएगी. इसके लिए 30 रुपये फीस देना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- क्या है शिकागो कन्वेंशन जिसमें फंसेगा पाकिस्तान, 227 भारतीयों की जान से किया खिलवाड़