रिटायरमेंट के बाद पैसों की जरूरत पूरी करने में ये 4 ऑप्शंस हैं रामबाण, आजमा कर देख लें
रिटायरमेंट के बाद अगर पैसों की जरूरत आन पड़े तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. ये ऑप्शंस आपके लिए रामबाण साबित होंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वे तरीके.

रिटायरमेंट के बाद जब कमाई का कोई जरिया नहीं होता है. उस समय अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो बैंक अक्सर लोन और क्रेडिट कार्ड देने से बचते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी स्थिति बनती है तो हम कुछ ऑप्शंस बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको आसानी से रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल जाएगा. ये ऑप्शंस आपके लिए रामबाण साबित होंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वे तरीके.
पेंशन लोन स्कीम
अगर आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पैसों की जरूरत आन पड़ने पर आप बैंकों का दरवाजा खटखटा सकते हैं. पीएनबी, एसबीआई समेत तमाम बैंकों में पेंशनर्स के लिए लोन के ऑप्शंस मौजूद हैं. वहां से लोन लिया जा सकता है. ये लोन पर्सनल लोन की तरह ही होते हैं, जिसमें 75 साल तक के लोग एलिजिबल होते हैं.
गोल्ड लोन
अगर आपको एकाएक पैसों की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आप सोने को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं. सोने की कीमत के हिसाब से आपको लोन मिल जाता है और गोल्ड लोन पर ब्याज अन्य लोन की तुलना में कम लगता है. अमूमन 18 साल से लेकर के 75 साल की उम्र तक आसानी से गोल्ड लोन मिल जाता है.
FD पर लोन
रिटायरमेंट के बाद जरूरत पड़ने पर एफडी पर लोन लिया जा सकता है. आमतौर एफडी की राशि का 90 से 95 फीसदी रकम आपको लोन के तौर मिल जाती है. एफडी पर लोन ज्यादा तर पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता पड़ता है.
NBFC से भी लोन
अगर रिटायरमेंट के बाद आपको पैसों की जरूरत है तो और बैंक आपको लोन नहीं दे रहे हैं. तो NBFC एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इसमें किसी भी उम्र तक लोन लिया जा सकता है. बशर्ते इसमें ब्याज ज्यादा देना पड़ता है.
Latest Stories

EPF Partial Withdrawal: रिटायरमेंट का इंतजार क्यों? इन कामों के लिए ईपीएफ से अभी निकालें पैसा; जानें नियम

ITR फाइल करने से पहले करें यह जरूरी काम, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स विभाग से नोटिस

RBI New Rule:फ्लोटिंग रेट होम लोन के प्रीपेमेंट पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, फैसला अगले वर्ष 1 जनवरी से लागू
