अब मात्र 1499 में डोमेस्टिक और 12577 रुपये में इंटरनेशल फ्लाइट होगी बुक, Air India के इस सेल का उठाएं लुत्फ
खास बात यह है कि एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सेल अवधि के दौरान ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि इसमें कोई सर्विस चार्ज शामिल नहीं है. इससे कस्टमर्स इंटरनेशनल बुकिंग पर 999 रुपये और घरेलू बुकिंग पर 399 रुपये की बचत कर सकते हैं.

Air India Namaste World Sale: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया ने ‘नमस्ते वर्ल्ड’ सेल की शुरुआत की है. इस सेल के तहत एयर इंडिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर सस्ते किराए में यात्रा करने का मौका दे रही है. ‘नमस्ते वर्ल्ड’ सेल की शुरुआत 2 फरवरी यानी रविवार से हो गई है. अगर आप विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ‘नमस्ते वर्ल्ड’ सेल के तहत टिकट बुक कर सकते हैं. क्योंकि ‘नमस्ते वर्ल्ड’ सेल के तहत टिकट बुक करने के लिए अपके पास महज 4 दिन का ही समय है. 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे के बाद यह सेल बंद हो जाएगा.
एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निपुण अग्रवाल ने कहा कि नमस्ते वर्ल्ड सेल बहुत सही समय पर लॉन्च किया गया है. क्योंकि आने वाले महीनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. ऐसे में लोग गर्मी की छुट्टियों पर देश या विदेश घूमने की प्लानिंग बना सकते है. ऐसे में यह सेल उन लोगों के लिए काफी किफायती साबित होगा. उन्होंने कहा कि वाइड बुकिंग विंडो के साथ हमें विश्वास है कि हमारे कस्टमर्स को इस स्पेशल प्रमोशन से काफी फायदा होगा. साथ ही ग्राहक हमारे वर्ल्डवाइड नेटवर्क में एयर इंडिया के बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज का भी अनुभव करेंगे.
ये भी पढ़ें- बजट 2025: AIFs और FIIs से जुड़ी टैक्स नियमों में बदलाव, जानें निवेशकों पर क्या होगा असर
सभी क्लास के लिए स्पेशल सेल
इस सेल में बिजनेस क्लास और प्रीमियम इकोनॉमी सहित प्रीमियम केबिन क्लास के लिए भी स्पेशल किराए पेश किए गए हैं, जो अधिक किफायती कीमतों पर शानदार यात्रा का अनुभव कराएंगे. इस सेल में इकॉनमी क्लास के किराए भी शामिल हैं. यानी इस सेल के तहत यात्रा करने वाले सभी कैटेगरी के यात्रियों का फायदा होगा.
किस क्लास का कितना किराया
इस सेल के तहत इकॉनमी क्लास के लिए एक साइड का डोमेस्टिक किराया 1,499 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी क्लास के लिए 3,749 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 9,999 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, इंटरनेशनल रूट्स के लिए, इकॉनमी क्लास के लिए वापसी किराया 12,577 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी के लिए 16,213 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 20,870 रुपये से शुरू होगा.
‘नमस्ते वर्ल्ड’ सेल 2 फरवरी से एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हो गया है. इसके अलावा ग्राहक सेल के तहत एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, ग्राहक संपर्क केंद्र और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-क्या है 87A Rebate, जिससे तय होगा आपको 12 लाख पर टैक्स जीरो का फायदा मिलेगा या नहीं
बैंक ऑफर्स
एयरलाइन ने कई बैंकों के साथ साझेदारी भी की है, ताकि ग्राहकों को डिफरेंट पेमेंट मेथड के माध्यम से अतिरिक्त छूट दी जा सके. यह ग्लोबल सेल यात्रियों के लिए अपनी यात्राओं की योजना बनाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है, जिसमें महत्वपूर्ण छूट और अतिरिक्त लाभ शामिल हैं.
Latest Stories

RBI का बड़ा कदम, अब 15 दिन में निपटेंगे मृत ग्राहकों के खाते और लॉकर से जुड़े दावे, देरी पर मिलेगा मुआवजा

इन आसान तरीकों से फाइल करें अपना ITR, टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन ने समझाईं बारीकियां

PSU बैंक इस स्पेशल एफडी पर दे रहे हैं 6.80 फीसदी तक का सालाना ब्याज, जानें कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
