बैंक ऑफ बड़ौदा का यह एफडी दे रहा है शानदार ब्याज, जान लें पूरी डिटेल
बैंक ने अपनी नई एफडी स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम है उत्सव डिपॉजिट स्कीम . इस स्कीम के जरिए बैंक एफडी पर 7.9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा देश का सरकारी बैंक है. बैंक ने अपनी नई एफडी स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम है उत्सव डिपॉजिट स्कीम . इस स्कीम के जरिए बैंक एफडी पर 7.9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. बैंक 400 दिन की अवधि वाले एफडी पर अलग-अलग ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक आम आदमी के लिए 7.3 फीसदी का ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.8 फीसदी और 7.9 फीसदी का ब्याज सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ऑफर कर रहा है.
बैंक ने लोगों को अपने पैसों को बैंक के पास जमा करने के लिए यह स्कीम शुरू की है. क्योंकि कुछ हालिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि लोग बैंकों की तुलना में शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. ऐसे में लोग बैंकों में एफडी कराए. इसके लिए बैंक नई-नई एफडी स्कीम को शुरू कर रहे हैं. इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी उत्सव स्कीम शुरू की है. इसमें सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक 7.9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
अन्य अवधियों पर ब्याज दरें
बैंक उत्सव स्कीम के जरिए 400 दिन की एफडी कराने वाले लोग ही इन ब्याज दरों का लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा बैंक की ओर से जो पुरानी एफडी स्कीम हैं. उन पर पुराने हिसाब से ही ब्याज मिलेगा. जैसे कि बैंक ऑफ बड़ौदा 2 से 3 साल की अवधि वाली एफडी पर 7.15 फीसदी का उच्चतम ब्याज देता है. बैंक 1 वर्ष से 2 वर्ष की अवधि के लिए जमा पर 7 फीसदी का ब्याज देता है और जब अवधि 3-5 वर्ष के बीच होती है, तो बैंक एफडी पर 6.8 प्रतिशत ब्याज देता है और जब अवधि 5-10 वर्ष के बीच होती है, तो बैंक 6.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर करता है. बैंक की इन स्कीम्स पर उत्सव स्कीम का कोई प्रभाव नहीं होगा.
Latest Stories

कमाई पर नहीं लगता टैक्स फिर भी जरूर भरें ITR, लोन से लेकर वीजा तक, इन 5 जगहों पर आसान हो जाएगा काम

प्रॉपर्टी बेचने जा रहे हैं? जानें डेडलाइन, एडवांस और कैपिटल गेन टैक्स का पूरा गणित

Amazon पर अब देनी पड़ रही है प्रोसेसिंग फीस, डिस्काउंट लेने पर कटेंगे 49 रुपये, जानें क्या बदला
