हरियाणा में इस तारीख से शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये; जानें कैसे करें आवेदन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत राज्य सरकार 25 सितंबर से दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना लागू करेगी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना के तहत कौन सी महिला इसका लाभ उठा सकती है और कैसे इस योजना के लिए आवेदन करना होगा.
Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के लिए दिवाली और दशहरा से पहले एक बड़ा सौगात दिया है. इसके तहत राज्य सरकार 25 सितंबर से ‘दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना’ लागू करेगी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐलान राज्य मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद लिया गया है. योजना का शुभारंभ बीजेपी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना के तहत कौन सी महिला इसका लाभ उठा सकती है और कैसे इस योजना के लिए आवेदन करना होगा.
कौन होगा पात्र?
इस योजना के बारे में सीएम सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए बताया है कि 23 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाएं, चाहे विवाहित हों या अविवाहित, इस योजना का लाभ उठा सकेंगी. पहले चरण में ऐसे परिवारों की महिलाएं शामिल होंगी जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है. उन्होंने कहा, हम अनुमान लगाते हैं कि पहले चरण में लगभग 19 से 20 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी. उसके बाद योजना को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा.
एक ही परिवार के कितने सदस्यों को मिलेगा लाभ?
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ लेने वालों की संख्या पर परिवार के सदस्यों की संख्या को लेकर कोई सीमा नहीं है. यानी अगर एक ही परिवार की तीन महिलाएं पात्र हैं, तो तीनों को 2,100 रुपये की सहायता मिलेगी. हालांकि इसके लिए महिला खुद या उसका पति (अगर विवाहित हैं) कम से कम 15 साल से हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
दूसरी योजनाओं से भी ऐसे मिलेगा लाभ
खास बात यह भी है कि यह योजना राज्य में दूसरी कल्याणकारी योजनाओं से भी जुड़ी होगी. इसके तहत 45 साल की उम्र पर पहुंचने के बाद अविवाहित महिलाओं को ‘विधवा और बेसहारा महिला पेंशन योजना’ के तहत कवर किया जाएगा. वहीं, विवाहित लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ‘बुजुर्ग सम्मान पेंशन योजना’ के तहत शामिल किया जाएगा.
कैसे करना होगा आवेदन?
मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस योजना के लिए महिलाओं को आवेदन में सुविधा देने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा. पात्र महिलाओं की सूची पंचायतों और वार्डों में सार्वजनिक रूप से लगाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
योजना को लेकर कितना है बजट?
2025-26 के राज्य बजट में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसे लेकर सीएम सैनी ने कहा है कि कांग्रेस और आप जैसी पार्टियां चुनाव के बाद अपने घोषणापत्र भूल जाती हैं, लेकिन बीजेपी अपने वादे पूरे करती है. हरियाणा में अभी चुनाव नहीं हैं, फिर भी हम अपना वादा निभा रहे हैं. उन्होंने इस योजना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार” को दिया, जो महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च, 8 करोड़ कर्मचारियों को मिलेंगी ये 5 सुविधाएं; जानें कैसे होगा फायदा