बेटी की पढ़ाई-शादी के लिए इस सरकारी स्कीम में जमा करें ₹12500, इतने दिन में मिलेंगे ₹70 लाख

सुकन्या समृद्धि योजना, भारत सरकार की बचत योजना है जो लड़कियों की शिक्षा और विवाह के लिए फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती है. इस योजना में खाता खोलकर आप एक वर्ष में ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं. आइये इसे विस्तार से समझते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना Image Credit: canva

आज के इस महंगाई के दौर में जब शिक्षा और शादी पर होने वाला खर्च लगातार बढ़ता जा रहे है तो ऐसे में आप इस सरकारी स्कीम में बिटिया के लिए निवेकर सकते हैं. इससे उसकी पढ़ाई और शादी दोनों पर होने वाले खर्च को मैनेज किया जा सकता है. भारत सरकार बेटियों को बेहतर भविष्य देने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है. हम आपको सरकार की ऐसी ही स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें

आइये कैलकुलेशन जानते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 1,50,000 रुपये तक ही जमा किए जा सकते हैं. इसे एकमुश्त या मासिक जमा किया जा सकता है. अगर 1.50 लाख को मासिक आधार पर जमा किया जाए तो 12500 रुपये हर महीने जमा करने होंगे. इसमें 15 साल तक निवेश करना होता है जिससे 15 सालों में कुल 22,50,000 रुपये का निवेश हो जाएगा. अभी इसमें निवेश करने पर 8.2 प्रतिशत की दज से ब्याज मिलेगा और 21 साल पूरे होने पर बिटिया को कुल 71,82,119 रुपये मिलेंगे. इसमें 49,32,119 रुपये का ब्याज मिलेगा.

यह कैलकुलेशन SBI सिक्योर्टीज के कैलकुलेटर से की गई है.

Latest Stories

अगर लोन के बदले जबरन बीमा पॉलिसी दे रहा बैंक तो जान लें 12 साल पुरानी कहानी, अपने ही बैंक के खिलाफ कोर्ट गये थे अफसर

महंगाई को दें मात! जानें रिटायरमेंट के लिए कितना फंड बनाना है, ऐसे करें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सबसे जल्दी डबल होता है पैसा, जानें कितने दिन में 5 लाख बन जाएंगे 10 लाख

UIDAI ने 6 करोड़ बच्चों को दी राहत, आधार अपडेट पर लगने वाले सभी शुल्क किए माफ; जानें क्या हैं नए नियम

फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स

HUF होने से आप कितना टैक्स बचा सकते हैं? ये तरीके घर, शेयर, म्यूचुअल फंड पर देंगे बड़ा लाभ