Digital Gold: दिवाली से पहले घर बैठे खरीदें डिजिटल सोना, गूगल पे और तनिष्क से ऐसे करें शॉपिंग

इस धनतेरस डिजिटल सोना खरीदने की तरफ जा सकते है. डिजिटल सोना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है. डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश करने के आधुनिक तरीके को दर्शाता है.

डिजिटल गोल्ड Image Credit: GettyImages

भारत तेजी से डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है. पैसे भेजने से लेकर भुगतान करने तक लगभग सारी चीजें डिजिटली हो रही है. ऐसे में इस धनतेरस डिजिटल सोना खरीदने की तरफ जा सकते है. डिजिटल सोना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है. डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश करने के आधुनिक तरीके को दर्शाता है. डिजिटल सोना के कई लाभ है, जिसका जिक्र हम आगे करेंगे. सबसे पहले यह समझने की कोशिश करते है कि डिजिटल कहां से और कैसे खरीद सकते है.

इस माध्यम से हम बिना इसके फिजिकल रूप से इसे अपने पास रखे. निवेशक डिजिटल रूप में सोना सुरक्षित रूप से खरीद, बेच और रख सकते हैं. डिजिटल सोने की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इसकी प्रत्येक यूनिट रियल सोने की एक निश्चित मात्रा के बराबर होती है. डिजिटल गोल्ड को आप वित्तीय संस्थानों, ब्रोकरेज फर्मों और मोबाइल ई-वॉलेट जैसी वेबसाइटों से खरीद सकते हैं. वास्तविक सोने का बाजार मूल्य इस निवेश पर रिटर्न निर्धारित करता है, जबकि डिजिटल सोना पूरी तरह से बीमाकृत, 100% शुद्ध और सुरक्षित होता है.

यहां से खरीदें सोना

डिजिटल सोना को आप Google Pay के जरिए खरीद सकते है. बता दें कि Google Pay आपको MMTC-PAMP India Pvt. Ltd. का उपयोग करके डिजिटल रूप से सोना खरीदने और रखने की सुविधा देता है. इसे खरीदने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

इन दिनों, कई ज्वैलर्स ने डिजिटल सोना भी बेचना शुरू कर दिया है. यह सुविधा या तो किसी आंतरिक ब्रांड के तहत या डिजिटल गोल्ड ब्रांड के साथ साझेदारी में प्रदान की जाती है. उदाहरण के लिए, तनिष्क और सेफगोल्ड ने उपभोक्ताओं को डिजिटल सोना उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की है.

तनिष्क से डिजिटल गोल्ड ऐसे खरीदें?

इसके अलावा आप खाता खोलने के बाद PCJ के किसी भी शोरूम से डिजिटल सोना खरीद सकते हैं. अपने खाते में लॉग इन करने से आप अपने लेन-देन का हिस्ट्री और शेष राशि देख सकते हैं. PC Jeweller से खरीदा गया कोई भी डिजिटल सोना, चाहे ऑनलाइन हो या स्टोर में, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आपके डिजिटल गोल्ड खाते में जोड़ दिया जाएगा.