दीवाली पर फ्लाइट टिकट हुआ बेहद सस्ता, जानें क्या है आपके रूट का किराया

इस दीवाली आपका हवाई सफर हो सकता है बेहद सस्ता. जानिए किस तरह किराए में आई भारी गिरावट और किन रूट्स पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा...

फ्लाइट के दामों में बंपर छूट Image Credit: Image by Freepik

नवरात्री के साथ देश में त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है. अब सभी को दीवाली के दिनों का इंतजार है. हिन्दू धर्म का यह बड़ा त्योहार हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना चाहता है जिसकी तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. ट्रेन हो या फ्लाइट मंहगे दाम से बचने के लिए लोग अपने टिकट महीनों पहले करवा लेते हैं. लेकिन अगर आप उनमें से हैं जिनका लास्ट मिनट प्लान बनता है और अक्सर महंगे टिकट के कारण मन मारना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए है.

दीवाली सीजन में ट्रैवल कर रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. कई घरेलू रूट्स पर हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. यानी इस त्योहार आप बेहद सस्ते टिकट में अपने पसंद के जगह पर त्योहार की अच्छी यादें बना सकते हैं.

20-25% तक सस्ते हुए हवाई टिकट

ट्रैवल पोर्टल ixigo की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू रूट्स पर औसतन हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत तक की कमी आई है. ये किराए एकतरफा उड़ानों के लिए हैं और 30 दिन पहले बुक किए गए टिकटों पर आधारित हैं.

विश्लेषण में बताया गया कि हवाई टिकट की कीमतों में कमी का कारण बढ़ी हुई सीट क्षमता और तेल की कीमतों में आई गिरावट है. पिछले साल की तुलना में इस साल यात्रियों को सस्ते दामों पर टिकट मुहैया कराए जा रहे हैं.

ixigo ग्रुप के सीईओ अलोक बाजपाई ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “पिछले साल, गो फर्स्ट एयरलाइन के संचालन बंद होने के कारण दीवाली के समय हवाई किराए बढ़ गए थे. लेकिन इस साल अतिरिक्त सीटों की उपलब्धता के चलते औसतन किराए में 20-25 प्रतिशत की कमी देखी गई है.”

इन रूट्स पर सबसे ज्यादा गिरावट

  • बेंगलुरु-कोलकाता रूट पर किराए में 38 प्रतिशत की गिरावट, जो पिछले साल ₹10,195 थी, अब ₹6,319 हो गई है.
  • चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट 36 प्रतिशत सस्ता होकर ₹8,725 से ₹5,604 हो गया.
  • मुंबई-दिल्ली रूट का किराया 34 प्रतिशत घटकर ₹8,788 से ₹5,762 पर आ गया है.
  • दिल्ली-उदयपुर रूट पर भी 34 प्रतिशत की गिरावट, किराया ₹11,296 से घटकर ₹7,469 हो गया.
  • दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट्स पर भी किराए में 32 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है.

हालांकि, कुछ रूट्स पर किराए में बढ़ोतरी भी देखी गई है. उदाहरण के लिए अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर किराया 34 प्रतिशत बढ़कर ₹6,533 से ₹8,758 हो गया है. वहीं, मुंबई-देहरादून रूट पर 33 प्रतिशत की बढ़त के साथ किराया ₹11,710 से ₹15,527 हो गया है.

तेल की कीमतों का असर

बाजपाई ने बताया कि तेल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट ने भी हवाई किराए में आई इस कमी में योगदान दिया है. हालांकि, वर्तमान में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच यह दाम ऊपर बढ़ने की संभावना