हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते समय न करें ये गलतियां, खाली हो सकती है सेविंग्‍स

हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में हर परिवार की जरूरत है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. अचानक आई मेडिकल इमरजेंसी आपकी जमा-पूंजी में सेंध लगा सकती है. इसीलिए सही और पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है. गलत पॉलिसी चुनने से क्लेम रिजेक्ट हो सकता है या हॉस्पिटल में रूम रेंट की पाबंदी की वजह से कम पेआउट मिल सकता है.

भारत में मेडिकल खर्चे हर साल 10-15% की रफ्तार से बढ़ रहे हैं, जिसे मेडिकल इन्फ्लेशन कहते हैं. एक छोटी-सी सर्जरी भी लाखों रुपये खर्च करा सकती है. अगर आपके पास सही हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तो आपकी सालों की बचत एक झटके में खत्म हो सकती है. सही पॉलिसी न सिर्फ इलाज का खर्च कवर करती है, बल्कि मानसिक सुकून भी देती है. तो चलिए, जानते हैं कि ₹ हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखें और क्या गलतियां न करें!