e-Aadhaar ऐप लॉन्च, अब फोटोकॉपी की जरूरत नहीं; जल्द आएगा नया QR कोड सिस्टम

UIDAI जल्द ही एक नया ई-आधार सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. इसमें QR कोड की मदद से आधार वेरिफिकेशन होगा. UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि 1 लाख मशीनों में से करीब 2,000 मशीनें इस नए सिस्टम में बदल दी गई हैं. नवंबर से आपको सिर्फ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए ही आधार सेंटर जाना होगा.

E- aadhar Image Credit: Tv9

e-Aadhaar: UIDAI जल्द ही एक नया ई-आधार सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. इसमें QR कोड की मदद से आधार वेरिफिकेशन होगा. अब आपको आधार की फोटोकॉपी साथ रखने या जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह नया सिस्टम 2025 के अंत तक पूरे देश में शुरू हो जाएगा. नया आधार अपडेट ऐप लोगों को घर बैठे अपनी जानकारी बदलने की सुविधा देगा. आप नाम, पता, फोन नंबर जैसी कई जानकारियां आसानी से अपडेट कर सकेंगे.

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि 1 लाख मशीनों में से करीब 2,000 मशीनें इस नए सिस्टम में बदल दी गई हैं. नवंबर से आपको सिर्फ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (जैसे फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग) के लिए ही आधार सेंटर जाना होगा. इससे कागजी काम कम होगा, समय बचेगा और जालसाजी का खतरा भी घटेगा.

सरकारी दस्तावेजों से मिलेगी जानकारी

अब आधार अपडेट के लिए आपकी जानकारी सीधे सरकारी डेटाबेस से ली जाएगी. इसमें जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा रिकॉर्ड शामिल हैं. इसके अलावा, बिजली बिल को भी पता वेरिफिकेशन के लिए जोड़ने की योजना है. इससे आधार अपडेट करना और आसान हो जाएगा. यह नया सिस्टम आधार को और सुरक्षित, तेज और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा. 2025 के अंत तक यह पूरे देश में लागू हो जाएगा, जिससे आधार से जुड़े काम और आसान हो जाएंगे.

बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट

UIDAI बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट पर भी ध्यान दे रहा है. 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी होता है. इसके लिए CBSE जैसे बोर्ड के साथ स्कूलों में बायोमेट्रिक कैंप लगाने की तैयारी है, ताकि बच्चों का अपडेट आसानी से हो सके. नया QR कोड सिस्टम जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कम करने में मदद करेगा. यह सिस्टम रजिस्ट्रार ऑफिस और होटल जैसे जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है. यह सुरक्षित है और आपकी जानकारी आपकी इजाजत के बिना किसी के साथ शेयर नहीं होगी.

क्यों खास है यह सिस्टम?

ये भी पढ़े: यूट्यूब पर रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’, देना होगा केवल 99 रुपये, आमिर खान ने निकाला OTT का तोड़

Latest Stories

8वां वेतन लागू होते ही क्या तीन गुना बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? ये कैलकुलेशन दे रहा संकेत, समझ लीजिए

SBI भी फर्जीवाड़े के चपेट में, पर्सनल लोन के नाम पर घोटाला, आप कभी ना करें ये गलती वरना पछताएंगे

CBDT ने दी राहत, पिछले साल फाइल हुए ITR की प्रोसेसिंग चूक पर देगा ब्याज, नए सिरे से होगा रिटर्न का काम

सैलरीड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नई टैक्स रिजीम में भी मिलेगी छूट, जानें क्या हैं वे 5 तरीके

अपनी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी से हैं दुखी, 5 आसान स्‍टेप्‍स में पोर्ट करें अपनी पॉलिसी; नहीं होगा कोई नुकसान

क्रेडिट कार्ड के पैसे टाइम पर नहीं चुका रहे लोग, बकाया राशि 33 हजार करोड़ पार, कर्ज के जाल में फंस रहे मिडिल क्लास