अब एक क्लिक में मिलेगी EPFO की जानकारी, शुरू हुई Passbook Lite सर्विस, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा
EPFO ने अपने सदस्य पोर्टल में नई सुविधा 'Passbook Lite' शुरू की है. इसके जरिए सदस्य अब एक ही लॉगिन से अपने खाते की ब्रीफ जानकारी, योगदान, निकासी और शेष राशि देख सकते हैं. डिटेल जानकारी और ग्राफिकल डिस्प्ले के लिए पुराने पोर्टल का उपयोग जारी रहेगा. यह कदम सदस्यों के अनुभव को बेहतर बनाने और डिजिटल सेवाओं को सरल बनाने के लिए उठाया गया है.
EPFO Passbook Lite: EPFO ने अपने सदस्यों के लिए नई सर्विस शुरू की है. अब सदस्य अपने सभी महत्वपूर्ण EPF सेवाओं और खाते की जानकारी एक ही लॉगिन के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे. यह पहल सदस्यों के लिए प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के उद्देश्य से की गई है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इससे यूजर अनुभव बेहतर होगा और सभी प्रमुख सर्विस का एक्सेस एक ही जगह से मिलेगा.
Passbook Lite सुविधा
EPFO ने अपने सदस्य पोर्टल में नई सुविधा ‘Passbook Lite’ शुरू की है. इसके माध्यम से सदस्य अपने EPF खाते की ब्रीफ जानकारी देख पाएंगे. इसमें योगदान, निकासी और शेष राशि की जानकारी सरल और सहज फॉर्मेट में उपलब्ध होगी.
आसान और तेज पहुंच
इस सुविधा से सदस्यों को उनके EPF खाते तक पहुंचने के लिए अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी. अब सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को एक लॉगिन के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. यह पहल खासकर उन सदस्यों के लिए फायदेमंद है जो डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाना चाहते हैं.
सुधारों का उद्देश्य
हालांकि, पूरी Passbook जानकारी और ग्राफिकल डिस्प्ले देखने के लिए सदस्य पुराने Passbook Portal का उपयोग जारी रख सकते हैं. Passbook Lite मुख्य जानकारी प्रदान करता है, जबकि डिटेल जानकारी के लिए पुराने पोर्टल का विकल्प अभी भी मौजूद है. EPFO ने यह कदम सदस्यों के अनुभव को बेहतर बनाने और डिजिटल सेवाओं को सरल बनाने के लिए उठाया है. इससे EPF खाताधारकों को समय की बचत होगी और सभी प्रमुख सेवाओं का लाभ तेजी से मिलेगा.
सदस्य पोर्टल का लिंक
सदस्य Passbook Lite सुविधा का लाभ EPFO सदस्य पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ से उठा सकते हैं. यह लिंक सीधे पोर्टल पर ले जाता है, जहां सदस्य अपनी सभी EPF जानकारी आसानी से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PhonePe, Paytm, Cred पर क्रेडिट कार्ड से अब नहीं कर सकते रेंट पेमेंट; RBI ने जारी किए नए नियम
आसानी से मिलेगी जानकारी
EPFO लगातार अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म में सुधार कर रहा है. आने वाले समय में और सुविधाएं जोड़कर सदस्य अनुभव को और बेहतर बनाने की योजना है. इससे सदस्य किसी भी समय अपने खाते की जानकारी आसानी से एक्सेस कर सकेंगे.