फेस्टिव सीजन में ICICI बैंक का बड़ा तोहफा, कैशबैक और डिस्काउंट्स की भरमार; 50,000 रुपये तक की बचत

ICICI बैंक ने इस त्योहारी सीजन के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर लॉन्च किया है. ग्राहक आईफोन 17 पर 6000 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं और आईफोन फॉर लाइफ प्रोग्राम के तहत सिर्फ 75 फीसदी कीमत 24 नो कॉस्ट EMI में चुका सकते हैं. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में 10 फीसदी अतिरिक्त छूट, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 50000 रुपये तक की बचत और ट्रेवल व होटल बुकिंग पर 10000 रुपये तक ऑफर भी उपलब्ध हैं.

ICICI बैंक ने फेस्टिव बोनांजा ऑफर लॉन्च किया है. Image Credit: CANVA

ICICI Bank Festive Bonanza: त्योहारी सीजन में ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए खास फेस्टिव बोनांजा ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ट्रेवल और लोन पर शानदार छूट और कैशबैक दिए जा रहे हैं. ग्राहक बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कार्डलेस EMI के जरिए इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. बैंक का दावा है कि ग्राहक कुल मिलाकर 50000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

आईफोन 17 पर खास ऑफर

ICICI बैंक ग्राहक आईफोन 17 पर 6000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं. यह ऑफर एप्पल ऑथराइज्ड आउटलेट्स पर उपलब्ध है. साथ ही आईफोन फॉर लाइफ प्रोग्राम के तहत ग्राहक फोन की कीमत का सिर्फ 75 फीसदी 24 नो कॉस्ट EMI में चुका सकते हैं.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज ऑफर

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ICICI बैंक ग्राहक 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. यह छूट अधिकतम 4500 रुपये तक मिलेगी. आईफोन 17 के अलावा वनप्लस पर 5000 रुपये और नथिंग फोन पर 15000 रुपये तक की छूट भी उपलब्ध होगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन पर छूट

ग्राहक एलजी, हायर, पैनासोनिक, ब्लू स्टार और जेबीएल जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 50000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर भी खास ऑफर मिलेंगे. फैशन के शौकीनों को टाटा क्लिक पर 15 फीसदी और अजियो पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आधार और बैंक अकाउंट को NPCI से ऐसे लिंक करें, जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप्स बाय स्टेप

फ्लाइट और होटल बुकिंग में बचत

यात्रा करने वाले ग्राहकों को फ्लाइट, होटल और वेकेशन पैकेज पर 10000 रुपये तक की बचत का मौका मिलेगा. मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो, यात्रा और ईजमायट्रिप जैसी वेबसाइट्स पर ये ऑफर मिलेंगे. किराने की खरीदारी पर बिगबास्केट, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट भी छूट दे रहे हैं.

लोन पर स्पेशल ऑफर

ICICI बैंक ने लोन पर भी खास ऑफर निकाले हैं. होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस 5000 रुपये रखी गई है और यह ऑफर 15 दिसम्बर तक मान्य है. ऑटो लोन पर 999 रुपये से 2999 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस और खास दरें 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगी. पर्सनल लोन 9.99 फीसदी ब्याज दर से उपलब्ध है और इसका ऑफर 30 सितम्बर तक है.