आधार और बैंक अकाउंट को NPCI से ऐसे लिंक करें, जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप्स बाय स्टेप

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनका बैंक अकाउंट और आधार कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लिंक्ड है या नहीं फिर. हालांकि, कई बार लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे आप इसे घर बैठे कर सकते हैं.

आधार और बैंक अकाउंट को NPCI से कैसे लिंक करें Image Credit: getty and freepik

Aadhaar NPCI linking benefits: आजकल ज्यादातर सरकारी योजनाओं का पैसा डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हमारा आधार नंबर हमारे बैंक अकाउंट और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से जुड़ा हो. बहुत से लोग यह नहीं जानते कि उनका अकाउंट NPCI से लिंक है या नहीं. अगर आप भी इस बारे में कंफ्यूज हैं और सही तरीका जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आसान भाषा में समझेंगे कि NPCI आधार लिंक क्या होता है, इसे बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ा जाता है और इसका स्टेटस कैसे चेक की जाती है.

क्या है NPCI आधार लिंक टू बैंक अकाउंट ?

जब कोई अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ता है, तो बैंक उसके डॉक्यूमेंट्स की जांच करता है और फिर उस जानकारी को NPCI मैपर में अपडेट करता है. आधार को NPCI से जोड़ना जरूरी है क्योंकि सरकार की कई योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ सीधे बैंक अकाउंट में आते हैं. यह नियम हाल ही में RBI ने अनिवार्य किया है. आधार को NPCI से जोड़ने का मकसद डिजिटल लेन-देन को आसान, सुरक्षित और तेज बनाना है. इसके बाद आप अपने आधार नंबर से कई फॉइनेंशियल लेन-देन को आसानी से सत्यापित कर सकते हैं.

आधार और बैंक अकाउंट को NPCI से कैसे लिंक करें?

NPCI आधार लिंक बैंक अकाउंट फॉर्म में क्या जानकारी होती है?

NPCI आधार लिंकिंग की स्थिति कैसे चेक करें?

ऑनलाइन तरीका (UIDAI वेबसाइट से)

SMS/USSD से

इसे भी पढ़ें- PhonePe, Paytm, Cred पर क्रेडिट कार्ड से अब नहीं कर सकते रेंट पेमेंट; RBI ने जारी किए नए नियम