PhonePe, Paytm, Cred पर क्रेडिट कार्ड से अब नहीं कर सकते रेंट पेमेंट; RBI ने जारी किए नए नियम

अगर आप भी हर महीने अपने मकान का किराया Paytm, PhonePey या Cred जैसे ऐप्स से क्रेडिट कार्ड के जरिए चुकाते हैं, तो अब यह सुविधा बंद हो गई है. इसकी वजह है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया नियम, जिसने क्रेडिट कार्ड से किराया भरने की इस आसान सुविधा पर ब्रेक लगा दिया है.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट Image Credit:

अगर आप भी हर महीने अपने मकान का किराया PhonePe, Paytm या Cred जैसे ऐप्स से क्रेडिट कार्ड के जरिए चुकाते हैं, तो अब यह सुविधा बंद हो गई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फिनटेक कंपनियों ने अपने ऐप्स पर रेंट पेमेंट की सर्विस रोक दी है. इसकी वजह है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया नियम, जिसने क्रेडिट कार्ड से किराया भरने की इस सुविधा पर ब्रेक लगा दिया है. RBI ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी.

क्यों हुआ बंद किराया पेमेंट का यह ऑप्शन?

RBI ने अपने सर्कुलर में बताया कि अब कोई भी पेमेंट एग्रीगेटर (PAs) या पेमेंट गेटवे (PGs) केवल उन्हीं मर्चेंट के लिए पेमेंट प्रोसेस कर सकता है, जिनके साथ उनका सीधा कॉन्ट्रैक्ट है और जिनकी KYC (Know Your Customer) वेरिफिकेशन पूरी हुई है. इसका मतलब यह हुआ कि अब फिनटेक ऐप्स उन मकान मालिकों को किराया पेमेंट नहीं करा पाएंगे जो आधिकारिक रूप से मर्चेंट के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हैं.

ज्यादातर मकान मालिक आधिकारिक रूप से मर्चेंट नहीं हैं, इसलिए ऐप्स अब क्रेडिट कार्ड से किराया लेने की सुविधा नहीं दे सकते. इसके अलावा RBI ने KYC नियमों पर भी चिंता जताई है. कई बार ऐसे ट्रांजैक्शन पूरे वेरिफिकेशन प्रोसेस को बायपास करके हो जाते थे और लोग रेंट के नाम पर अपने किसी करीबी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते थे, जिसका इस्तेमाल बाद में दूसरे कामों में किया जाता था.

क्यों चलन में हैं क्रेडिट कार्ड से किराया भरना?

बीते कुछ सालों में किराया क्रेडिट कार्ड से भरने का चलन तेजी से बढ़ा है. इसकी कई वजह है. हर महीने मोटी रकम का पेमेंट करने पर अच्छे खासे रिवार्ड प्वाइंट्स और कैशबैक मिल जाते हैं. कई बार किराया भरने के बाद ब्याज-रहित क्रेडिट पीरियड का फायदा भी उठाया जा सकता है साथ ही ऐप्स पर पेमेंट आसान और बिना झंझट होता है.

कई बैंक पहले ही यह सुविधा बंद कर दी है

बता दें, RBI के नियम आने से पहले ही बैंक इस पर रोक लगाने लगे. जून 2024 में HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को मेल करके बताया था कि फिनटेक ऐप्स से किराया चुकाने पर अब 1 फीसदी चार्ज लगेगा, जो अधिकतम 3,000 रुपये तक होगा. ICICI Bank और SBI Cards ने भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स बंद कर दिए. वहीं, मार्च 2024 से PhonePe, Paytm, Mobikwik, Freecharge और Amazon Pay जैसी कई कंपनियों ने यह सुविधा रोक दी थी. हालांकि, कुछ ने बाद में KYC और नए नियमों के साथ इसे दोबारा शुरू किया.

अब क्या होगा किरायेदारों के लिए?

RBI का नया नियम शहरी इलाकों में रहने वाले उन लाखों किरायेदारों को प्रभावित करेगा जो अब तक ऐप्स के जरिए आसानी से क्रेडिट कार्ड से किराया भरते थे. अब उन्हें या तो सीधे बैंक ट्रांसफर, UPI या फिर पुराने पारंपरिक तरीकों से किराया देना होगा.

इसे भी पढ़ें- इस राज्य ने लॉन्च किया सुमन सखी चैटबॉट, महिलाएं पाएंगी फ्री में हेल्थ टिप्स, जानें कैसे करेगा काम




Latest Stories

NPS और पेंशन योजनाओं के ग्राहकों के लिए बदले नियम, 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई चार्ज व्यवस्था

इस राज्य ने लॉन्च किया सुमन सखी चैटबॉट, महिलाएं पाएंगी फ्री में हेल्थ टिप्स, जानें कैसे करेगा काम

FD या बॉन्ड्स, 10 लाख पर 5 साल बाद कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न; जानें- किसमें सुरक्षित रहेगा आपका पैसा

बिना इनकम बढ़ाए ही बढ़ जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, अपनाएं ये तरीके, 550 से उछलकर 750 हो जाएगा Credit score

NPS निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब एक ही पैन से कई स्कीमों में कर सकेंगे निवेश ; लागू होगा मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क

पर्सनल लोन लेना है? क्रेडिट स्कोर के अलावा इन 5 फैक्टर्स पर भी दें ध्यान; समय पर पेमेंट भी जरूरी