बिना इनकम बढ़ाए ही बढ़ जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, अपनाएं ये तरीके, 550 से उछलकर 750 हो जाएगा Credit score
लोगों में एक आम गलतफहमी रहती है कि क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी आय में बढ़ोतरी के सीधे अनुपात में होती है. लेकिन हकीकत में यह बिलकुल सच नहीं है. क्योंकि अधिक कमाने वाले व्यक्ति का भी क्रेडिट स्कोर कमजोर हो सकता है.और इसके उलट कम आय वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो सकता है. आप कुछ आसान तरीके अपनाकर अपना स्कोर आसानी से सुधार सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं...
Credit score: आज के महंगाई के दौर में किसी न किसी वजह से हमें लोन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है. पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरुरी होता है.आपका क्रेडिट स्कोर वास्तव में आपके क्रेडिट बिहेवियर का रिफ्लेक्शन होता है, न कि आपकी फाइनेंशियल स्टेटस का. इसलिए, अगर किसी का क्रेडिट स्कोर खराब है, तो उसे अपनी आय बढ़ाने पर ध्यान देने के बजाय अपने क्रेडिट बिहेवियर में बदलाव लाने की जरूरत है. आय में कोई बदलाव किए बिना अपना स्कोर बढ़ाने के लिए ये तरीके अपनाये जा सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाने के लिए करें ये काम
अगर आप नीचे बताये गए तरीके का ठीक से पालन कर लेते हैं. तो आपका Credit score भी 550 से उछलकर 750 पर पहुंच सकता है.
- बकाया चुकाएं
सुनिश्चित करें कि आप पहले अपने सभी बकाया चुका दें. हो सकता है कि आपने कोई क्रेडिट कार्ड बिल न चुकाया हो या कार लोन की EMI में देरी ह गई हो.
- कई लोन लेने से बचें
बहुत ज्य़ादा लोन के लिए आवेदन करने से बचें. हर बार आवेदन करने पर, कड़ी पूछताछ होती है जिसका आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए नए लोन के लिए सोच समझकर अप्लाई करें.
अपने क्रेडिट उपयोग को 30 प्रतिशत से कम रखें। अगर आपने अपनी क्रेडिट सीमा का आधे से ज़्यादा इस्तेमाल कर लिया है, तो उसे कम करना सुनिश्चित करें. अगर आपकी क्रेडिट लिमिट 10,000 रुपये है तो आपको 3,000 रुपये से अधिक का बकाया नहीं रखना चाहिए.
- क्रेडिट मिक्स
सिक्योर और अनसिक्योर लोन के बीच एक अच्छा अनुपात बनाए रखें. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास सिर्फ एक श्रेणी का लोन है, तो दूसरी श्रेणी का भी लोन लेने की कोशिश करें. इसे एक अच्छा क्रेडिट मिक्स माना जाता है.
- पुराना क्रेडिट कार्ड बंद न करें
आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करती है. बेहतर स्कोर बनाने के लिए लोन हिस्ट्री जरूरी होती है . जितनी पुरानी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री होगी, उतना ही बेहतर स्कोर होगा. इसलिए अगर आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड है जिसका आप उपयोग नहीं करते हैं, तो उसे बंद करने से बचें.
फ्री में चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर
मोबाइल वॉलेट ऐप पेटीएम क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा लॉन्च की है. जहां यूजर्स डिटेल में अपना क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं. इसके जरिए एक्टिव क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट की क्रेडिट रिपोर्ट भी देखी जा सकती है.