प्राइवेट कर्मचारी NPS कॉर्पस का निकाल सकेंगे 80%! PFRDA ने NPS के नियमों में दिए कुछ नए प्रस्ताव

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने प्राइवेट सेक्टर के लोगों के लिए NPS के नियमों में कुछ नए प्रस्ताव दिए हैं.

एनपीएस Image Credit: Tv9

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने प्राइवेट सेक्टर के लोगों के लिए NPS के नियमों में कुछ नए प्रस्ताव दिए हैं. इन बदलावों का मकसद लोगों को ज्यादा फायदा देना और उनकी जरूरतों को आसान करना है. लोगों को अपने पैसे पर ज्यादा नियंत्रण, निवेश के लिए ज्यादा समय, कम पेंशन निवेश की बाध्यता और पैसों की ज्यादा उपलब्धता मिलेगी. ये प्रस्तावित नियम 17 अक्टूबर तक सुझावों के लिए खुले हैं. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

80 फीसदी राशि एकमुश्त मिलेगी

अभी के नियमों के मुताबिक, जब कोई प्राइवेट सेक्टर का व्यक्ति 60 साल की उम्र में NPS से बाहर निकलता है, तो उसे अपने जमा किए हुए पैसे (कॉर्पस) में से 60 फीसदी हिस्सा लंपसम मिलता है और बाकी 40 फीसदी हिस्से से उसे मासिक पेंशन के लिए निवेश करना पड़ता है. लेकिन नए प्रस्ताव में अब 80 फीसदी राशि एकमुश्त मिलेगी और सिर्फ 20 फीसदी राशि को पेंशन के लिए निवेश करना होगा. इसका मतलब है कि अब लोग अपने जमा पैसे का बड़ा हिस्सा एक साथ ले सकेंगे. इससे उनकी तुरंत जरूरतें पूरी हो सकती हैं.

15 साल बाद NPS से निकल सकेंगे

पहले के नियमों में NPS से बाहर निकलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब PFRDA ने प्रस्ताव दिया है कि प्राइवेट सेक्टर के लोग 15 साल तक NPS में निवेश करने के बाद स्कीम से बाहर निकल सकते हैं. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो जल्दी अपने पैसे का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

ज्यादा बार पैसे निकाल सकेंगे

अभी के नियमों में NPS में जमा राशि को वेस्टिंग पीरियड के दौरान सिर्फ तीन बार निकाला जा सकता है. लेकिन नए प्रस्ताव में इसे बढ़ाकर छह बार कर दिया गया है. इसका मतलब है कि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ज्यादा बार पैसे निकाल सकेंगे, जैसे कि मेडिकल, शिक्षा या दूसरी जरूरतों के लिए.

उम्र सीमा बढ़ाई गई

PFRDA ने NPS में शामिल होने और बाहर निकलने की उम्र सीमा भी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. अभी लोग 70 साल तक की उम्र में NPS में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब यह उम्र 75 साल तक होगी. साथ ही, स्कीम से बाहर निकलने की उम्र 75 साल से बढ़ाकर 85 साल करने का प्रस्ताव है. इससे लोग ज्यादा समय तक NPS में निवेश कर सकते हैं और इसका फायदा ले सकते हैं.

ज्यादा निवेश के विकल्प

पहले NPS में इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश की सीमा सीमित थी. लेकिन अब PFRDA ने फंड मैनेजरों को यह छूट दी है कि वे प्राइवेट सेक्टर के लोगों के लिए 100 फीसदी तक इक्विटी में निवेश करने वाली स्कीम बना सकते हैं. इससे लोग अपनी पसंद के हिसाब से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: क्रोम ब्राउजर अब और स्मार्ट, Google ने नए AI से लैस ब्राउजिंग फीचर किए पेश; जानें क्या है नया और कैसे करें इस्तेमाल