अब 15 दिन में ही मिलेगा एजुकेशन लोन, बैंकों के नहीं काटने होंगे चक्कर, सिंगल विंडो सिस्टम से कर्ज लेना आसान

देश में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक नई शुरुआत की उम्मीद जगी है. एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में तेजी लाने और कुछ नई व्यवस्थाओं के तहत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इससे ना सिर्फ इंतजार कम होगा, बल्कि छात्रों को लोन के लिए अलग-अलग जगह भटकने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. विस्तार से जानिए...

यह लोन छात्रों की पूरी पढ़ाई का खर्च कवर करता है. Image Credit: money9live

Education Loan in 15 Days: देश में कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने के लिए महीने भर तक इंतजार नहीं करना होगा. वित्त मंत्रालय ने सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) को निर्देश दिया है कि एजुकेशन लोन की प्रक्रिया को तेज करें. साथ ही, बैंकों को सेंट्रलाइज्ड क्रेडिट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाने के लिए भी कहा गया है. इससे अब आवेदकों को दर-ब-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोन वितरण में देरी के मुद्दों को लेकर सरकार की चिंताओं के बाद बैंक विद्या लक्ष्मी पोर्टल से भी जुड़ रहे हैं.

15 दिन में मिलेंगे लोन

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार र्वित्त मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों को निर्देश दिया है कि एजुकेशन लोन की प्रक्रिया को 15 दिन के भीतर पूरी करें. अभी छात्रों को महीने भर तक लोन अप्रूवल के लिए इंतजार करना पड़ता है. मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि लोन के आवेदन को रिजेक्ट या वापस किए जाने की स्थिति में, इसे सीनियर ऑफिसर द्वारा ही अप्रूव किया जाना चाहिए और आवेदक के साथ स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी साझा करना होगा.

एजुकेशन लोन के आवेदन में 15 फीसदी की कमी

वित्त वर्ष 2022-23 में 7,36,580 छात्रों ने एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया था. इस साल 28,699 करोड़ रुपये लोन के रूप में दिए गए थे. वित्त वर्ष 2023-24 यह घटकर 6,29,594 रह गया. इस वर्ष 24,997 करोड़ रुपये एजुकेशन लोन में दिया गया है. इस हिसाब से लोन के लिए आवेदन करने वालों में 14.5 फीसदी की कमी आई है. जबकि एजुकेशन लोन के रूप में बांटे गए रकम में 13 फीसदी की गिरावट आई है.

वर्षआवेदकों की संख्यावितरित राशि (₹ करोड़)
2022-237,36,58028,699
2023-246,29,59424,997
Source – ET

यह भी पढ़ें: Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्‍म; नहीं लगेगी पेनाल्‍टी

एजुकेशन लोन पर इतना है ब्याज दर

पब्लिक या प्राइवेट बैंक में एजुकेशन लोन 7 से 16 फीसदी ब्याज दर पर मुहैया कराया जा रहा है. रीजनल रूरल बैंक में यह दर 8.50 फीसदी से 13.60 फीसदी है.

विशेषताविवरण
लोन अमाउंटदेश में पढ़ाई के लिए ₹50 लाख तक, विदेश में पढ़ाई के लिए ₹1 करोड़ तक
ब्याज दर (सरकारी/निजी बैंक)7% – 16%
ब्याज दर (ग्रामीण बैंक)8.50% – 13.60%
चुकाने की अवधि15 साल तक
मोराटोरियम अवधिकोर्स पूरा होने के बाद 6 महीने से 1 साल तक
टैक्स लाभधारा 80E के तहत ब्याज पर टैक्स में छूट (8 साल तक)
कोलेटरलबड़ी राशि के लोन के लिए जरूरी
एलिजिबल कोर्सUG, PG, प्रोफेशनल, डिप्लोमा, स्किल आधारित कोर्स
Source – ClearTax

विद्या लक्ष्मी पोर्टल क्या है?

विद्या लक्ष्मी एक सरकारी पोर्टल है. इसे भारत सरकार द्वारा एजुकेशन लोन की प्रक्रिया को आसान और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए बनाया गया है. इसके कुछ महत्वपूर्ण बात ये हैं.

यह भी पढ़ें: आखिर सरकार कब तय करेगी 8वें वेतन आयोग को लागू करने की तारीख? पेंशनर्स ने रखी मांग, जानें- क्यों बढ़ी टेंशन