सरकारी पेंशन भोगियों की बल्ले बल्ले, महीने के आखिरी तारिख को ही आ जाएगा पेंशन… वित्त मंत्रालय ने बैंकों को लगाया फटकार

सरकार ने पेंशनभोगियों के पक्ष में बैंकों को निर्देश जारी किया है. दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बैंकों को सख्त निर्देश दिया है कि सरकारी पेंशन भोगियों को हर महीने के आखिरी तारीख तक पेंशन मिल जानी चाहिए.

UPS Image Credit: GettyImages

सरकारी पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. सरकार ने पेंशनभोगियों के पक्ष में बैंकों को निर्देश जारी किया है. दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बैंकों को सख्त निर्देश दिया है कि सरकारी पेंशन भोगियों को हर महीने के आखिरी तारीख तक पेंशन मिल जानी चाहिए. मंत्रालय ने यह भी कहा कि पेंशन और पारिवारिक पेंशन का समय पर मिल सके इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है.  

मंत्रालय ने पिछले महीने एक ज्ञापन जारी कर पेंशन भुगतान में हो रही देरी के बारे में चिंता व्यक्त की थी. केंद्र सरकार के सिविल पेंशनरों को अधिकृत बैंकों द्वारा पेंशन के भुगतान की योजना में दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंकों को हर महीने के अंतिम तारीख तक पेंशनरों के खातों में भुगतान जमा होना चाहिए. मार्च को छोड़कर जब भुगतान अप्रैल के पहले तारीख को किया जाना चाहिए. साथ ही अनावश्यक तनाव और वित्तीय दबाव से बचने के लिए पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को समय पर भुगतान के महत्व पर जोर दिया गया.

पेंशनभोगियों द्वारा पेंशन देरी से आने को लेकर समय-समय पर चिंता व्यक्त किया जा रहा है. जिसके बाद वित्तीय तनाव और चिंता होती है. मंत्रालय ने कहा कि पेंशनभोगियों को आश्वस्त करना चाहते है कि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा. जिसके बाद बैंकों को दिए गए दिशा-निर्देशों में निर्दिष्ट समय सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

सबसे अधिक पारिवारिक पेंशन के क्रेडिट में देरी को बहुत गंभीरता से लिया गया है. सीपीपीसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि मासिक पेंशन/पारिवारिक पेंशन हर महीने निर्धारित समय सीमा के अनुसार पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशन के खाते में जमा की जाए. निर्धारित समय सीमा से परे पेंशन/पारिवारिक पेंशन के क्रेडिट में किसी भी तरह की देरी को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और उचित समझे जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Latest Stories

टैक्स जांच का डिजिटल युग, अब अलमारी ही नहीं, इनबॉक्स भी रडार पर, 2026 से बदलेगा इनकम टैक्स का तरीका

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट! गेमिंग, वॉलेट और ट्रांसपोर्ट पेमेंट पर बढ़े चार्ज, ICICI Bank ने बदले नियम, देखें लिस्ट

लोन लिया है? तो टैक्स में छुपा है बड़ा फायदा! होम, एजुकेशन, गाड़ी और पर्सनल लोन का पूरा खेल समझिए एक्सपर्ट से

समय से पहले होंगे कर्ज मुक्त! चुकता होगा आपका लोन, कम देना होगा ब्याज, अपनाएं ये तीन स्मार्ट तरीके

महंगा हुआ रेल सफर, जनरल से लेकर AC तक का बढ़ेगा किराया; जानें 250KM के बाद कितना चुकाना होगा पैसा

कहां-कहां हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल? नए Aadhaar App से मिनटों में करें चेक, जानें पूरी प्रक्रिया