बाजार ही नहीं, बैंक के डिपॉजिट से ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, आखिर क्या है बैंकों की रणनीति
भारतीय बाजार में शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव वाले रुख से अभी भारतीय निवेशक छूटे ही थे कि नई खबर सामने आ गई. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती की है. इस कटौती के बाद प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक से बड़ी खबर आई है. बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एचडीएफसी बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को कम कर दिया है. इससे बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है. लोगों के पास बैंक का एक विकल्प था जहां पर उनके पैसों पर तय ब्याज मिलता था लेकिन अब उस राशि पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी गई है. केवल एचडीएफसी ही नहीं, कई दूसरे बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों में कटौती की है. इस खबर में हम आपको सभी बैंकों के नए ब्याज दरों की जानकारी देंगे. इससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट मालूम करने के लिए आपको यह वीडियो देखनी होगी. अभी देखें.
More Videos
Pension sector set for full foreign ownership: NPS में पेंशन का पैसा मैनेज करेंगे विदेशी?
CLSA Report on Vi relief: वोडाफोन आइडिया को इतनी बड़ी राहत देने वाली है सरकार!
Rahul Bhagat Podcast; ‘बचपन से पचपन तक’ NPS में करो निवेश, रिटायरमेंट की No Tension, NPS है ना!




