
Retirement के बाद भी होती रहेगी Regular Income, ऐसे पाएं हर महीने हजारों की पेंशन
अगर आपके पास रिटायरमेंट के समय 90 लाख रुपये का कॉर्पस है, तो म्यूचुअल फंड का सिस्टमेटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) आपको हर महीने 75,000 रुपये की नियमित आय के साथ-साथ करोड़ों का ग्रोथ भी दे सकता है. इसकी गणना हम आगे समझेंगे, लेकिन पहले SWP की बुनियाद को जानना जरूरी है. SWP एक निवेश रणनीति है, जिसमें आप अपनी रिटायरमेंट राशि को फंड में निवेश करने के बाद उससे तय अंतराल पर पैसा निकालते रहते हैं. यह निकासी मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक हो सकती है. खास बात यह है कि बाकी का पैसा फंड में निवेशित रहता है और उस पर लगातार रिटर्न उत्पन्न होता रहता है. इसे SIP की उलटी रणनीति भी कहा जा सकता है. SIP में आप नियमित निवेश करते हैं, जबकि SWP में आप नियमित निकासी करते हैं. इस तरह यह योजना रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय और दीर्घकालीन ग्रोथ दोनों सुनिश्चित करती है.