छठ-दिवाली पर रेल टिकट मिलेगी 20 फीसदी सस्ती, यूज करें रेलवे की राउंड ट्रिप बुकिंग स्कीम, ये है तरीका

उत्तर भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. टिकट बुक करना मुश्किल होता है, लेकिन रेल मंत्रालय ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसमें आने-जाने का टिकट एक साथ बुक कर 20 फीसदी डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस स्कीम का लाभ लेकर टिकट की बुकिंग कैसे करें, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

How to Book Ticket by Round Trip Scheme Image Credit: Canva/ Money9

How to Book Train Ticket by Round Trip Scheme: उत्तर भारत में अगले दो महीने तक त्योहारों का मौसम रहने वाला है. 22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत, दिवाली और छठ पूजा की वजह से अक्टूबर तक ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही जिन्हें टिकट मिलती है और उन्हें धक्का-मुक्की से होकर गुजरना होता है. अपने शहर, गांव और घर जाने की ही नहीं वापस लौटने की वजह से भी ट्रेनों में क्षमता से अधिक भीड़ हो जाती है. इसलिए रेल मंत्रालय ने हाल ही में एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है, जिसके माध्यम से आप ना सिर्फ अपने घर जाने का बल्कि वापस लौटने का टिकट एक साथ बुक कर सकते हैं, वो भी 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ. इस स्कीम का नाम है इंडियन रेलवे राउंड ट्रिप स्कीम (Indian Railways Round Trip Scheme). यानी इससे ना सिर्फ एक साथ आने और जाने की बुकिंग होगी, बल्कि कम कीमत पर भी बुकिंग होगी.

क्या है Round Trip Scheme?

इंडियन रेलवे राउंड ट्रिप स्कीम के माध्यम से आप कहीं जाने और वहां से लौटने के लिए एक साथ टिकट बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग आप IRCTC ऐप से कर सकते हैं. रिटर्न टिकट पर आपको 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी अब टिकट आसान ही नहीं बल्कि सस्ते भी होंगे. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच शुरू हो और वापसी की तारीख 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हो. अगर ऐसा है तो आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.

ऐसे करें बुकिंग

यह भी पढ़ें: CBDT का बड़ा ऐलान, 2021-22 और 2022-23 के लिए ITR-U फाइलिंग शुरू, जानें कौन कर सकते हैं रिटर्न दाखिल

रिटर्न टिकट की बुकिंग ऐसे करें