PAN कार्ड से जुड़ा बड़ा खतरा! कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं लिया गया लोन, घर बैठे ऐसे करें चेक और रिपोर्ट

PAN कार्ड आज आपकी पूरी वित्तीय पहचान बन चुका है. अगर यह गलत हाथों में चला जाए तो आपके नाम पर बिना जानकारी के लोन लिया जा सकता है, जिससे क्रेडिट स्कोर और भविष्य की फाइनेंशियल प्लानिंग दोनों खतरे में पड़ सकती हैं. क्रेडिट रिपोर्ट, फिनटेक ऐप्स और CKYC के जरिए समय रहते फर्जी लोन की पहचान कर आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं.

पैन कार्ड और इस्तेमाल Image Credit: @Canva/Money9live

PAN Card and Unauthorized Loan: भारत में PAN कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि आपकी पूरी वित्तीय पहचान की चाबी है. बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, होम लोन या डिजिटल क्रेडिट- लगभग हर बड़ा फाइनेंशियल लेन-देन आपके PAN से जुड़ा होता है. यह सिस्टम जहां लोन लेना आसान बनाता है, वहीं एक बड़ा खतरा भी पैदा करता है. अगर आपका PAN गलत हाथों में चला गया, तो आपके नाम पर बिना जानकारी के लोन लिया जा सकता है. अक्सर ऐसे मामले तब सामने आते हैं जब रिकवरी एजेंट कॉल करने लगते हैं या अचानक क्रेडिट स्कोर गिर जाता है.

PAN से जुड़े फर्जी लोन की जांच क्यों जरूरी है?

आज के समय में अपने PAN से जुड़े किसी भी अनधिकृत लोन की जांच करना कोई विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है. इससे आप पहचान की चोरी से बच सकते हैं, अपने क्रेडिट स्कोर को लंबे समय तक खराब होने से रोक सकते हैं और धोखाधड़ी को शुरुआती स्तर पर पकड़ सकते हैं.

क्रेडिट रिपोर्ट से ऐसे पकड़ें फर्जी लोन

PAN से जुड़े लोन की जांच का सबसे भरोसेमंद तरीका है क्रेडिट रिपोर्ट. देश का हर बैंक, NBFC और रेगुलेटेड डिजिटल लेंडर लोन से जुड़ी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को देता है. अगर आपके नाम पर कोई लोन है, तो वह आपकी रिपोर्ट में जरूर दिखेगा. आप TransUnion CIBIL, Experian India, Equifax India या CRIF High Mark की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट निकाल सकते हैं. इसके लिए PAN नंबर और कुछ बेसिक जानकारी देनी होती है. हर ब्यूरो साल में कम से कम एक बार फ्री रिपोर्ट देता है.

रिपोर्ट में किन बातों पर ध्यान दें?

रिपोर्ट डाउनलोड करने के बाद ध्यान से जांचें:

अगर कोई ऐसा अकाउंट दिखे जिसे आप पहचानते नहीं हैं, तो यह गंभीर चेतावनी है और तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

फिनटेक ऐप्स से भी करें निगरानी

अगर बार-बार रिपोर्ट देखना चाहते हैं, तो OneScore, Paytm, CRED जैसे फिनटेक ऐप्स मददगार हो सकते हैं. ये ऐप्स सीधे क्रेडिट ब्यूरो से डेटा लेकर आसान डैशबोर्ड में दिखाते हैं और नए लोन या स्कोर में बदलाव पर अलर्ट भी देते हैं. हालांकि, ये आधिकारिक रिपोर्ट का विकल्प नहीं हैं, लेकिन रेगुलर मॉनिटरिंग के लिए मददगार हैं.

DigiLocker और CKYC से भी करें क्रॉस-चेक

आप DigiLocker के जरिए अपना CKYC (Central KYC) डेटा भी देख सकते हैं. इसमें आपके PAN से जुड़े फाइनेंशियल अकाउंट्स की जानकारी होती है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ.

इन संकेतों को कभी नजरअंदाज न करें

इनमें से एक भी संकेत फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है.

PAN की सुरक्षा कैसे करें?

अगर ऊपर लिखे किसी भी अलार्मिंग बातों का ताल्लुक आपके पैन से नहीं है तो ये अच्छी बात है. लेकिन ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि अपने पैन कार्ड की सुरक्षा कैसे करें. इसके लिए अनजान वेबसाइट या एजेंट को PAN डिटेल्स न दें जरूरी हो तो PAN कॉपी पर वॉटरमार्क जरूर लगाएं, मैसेजिंग ऐप पर दस्तावेज भेजने से बचें और साल में कम से कम दो बार क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें. थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़े फाइनेंशियल नुकसान से बचा सकती है. PAN से जुड़ी जानकारी की नियमित जांच ही आज के दौर में सबसे मजबूत सुरक्षा है.

ये भी पढ़ें- न कोई हाई-फाई नौकरी, न शेयर बाजार की ट्रेडिंग; इस शख्स ने सिर्फ डिसिप्लीन से बना ली ₹55 लाख की दौलत