इन स्मार्ट टिप्स से पता करें आपका गोल्ड शुद्ध है या नहीं, कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार

हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती! सोना असली है या नकलीस इसे पता करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो आपको जांचनी चाहिए वह है सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क की मुहर. आईए हॉलमार्किंग के बारे में सब कुछ जानते है.

अब नहीं खरीद पाएंगे सोना! दाम ने तोड़े रिकॉर्ड Image Credit: triloks/E+/Getty Images

गोल्ड भारतीय की पहली पसंद होती है. हम सभी अपने जीवन में सोने की खरीदारी करते ही है. हम हर बार इस सोच में पर जाते है कि हमने जो सोना खरीदा है क्या वह 100 फीसदी शुद्ध है या नहीं. अगर आप भी असली सोना और नकली सोना में फर्क नहीं कर पाते तो आप एकदम सही जगह पर आए है.

सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए:

  • हॉलमार्किंग की जांच करें
  • बीआईएस लोगो की जांच करें
  • कैरेट में वस्तु की शुद्धता की जांच करें
  • एचयूआईडी नंबर की जांच करें
  • छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक एचयूआईडी नंबर

सोने की हॉलमार्किंग यह सुनिश्चित करती है कि गोल्ड का शुद्ध है या नहीं. इसकी मदद से ग्राहकों को मिलावट वाले सोने से बचाया जाता है. HUID एक हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (HUID) संख्या है जो सभी हॉलमार्क गोल्ड पर होता है. यह छह अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या है. एचयूआईडी (अर्थात 1 जुलाई 2021) की शुरुआत के बाद से हॉलमार्क में 3 चिह्न शामिल हैं, अर्थात बीआईएस लोगो, कैरेट में वस्तु की शुद्धता के साथ-साथ सुंदरता और छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक एचयूआईडी नंबर.

सोने/चांदी की वस्तु को हॉलमार्क कराने में कितना खर्च आता है?

  1. सोने की वस्तुओं के लिए निम्नलिखित हॉलमार्किंग शुल्क लागू हैं:
  • 45 रु. प्रति आर्टिकल
  • एक खेप के लिए न्यूनतम शुल्क रु. 200/- होगा.

2. चांदी की वस्तुओं के लिए निम्नलिखित हॉलमार्किंग शुल्क लागू हैं:

  • 35 रु. प्रति आर्टिकल
  • एक खेप के लिए न्यूनतम शुल्क150.00 रु. होगा.

हॉलमार्किंग से जुड़ी सभी जानकारियाँ विस्तार से BIS की वेबसाइट www.bis.gov.in पर हॉलमार्किंग सेक्शन में दी गई हैं. इस जानकारी में हॉलमार्किंग, हॉलमार्किंग विनियमन, अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश, ज्वैलर्स और हॉलमार्किंग केंद्रों के लिए प्रक्रिया और दिशा-निर्देश, पंजीकृत ज्वैलर्स के साथ-साथ हॉलमार्किंग केंद्रों की सूची और सभी फॉर्म आदि के बारे में सामान्य जानकारी शामिल है.