क्रेडिट कार्ड से चुटकियों में ऐसे भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, बहुत ही सरल है मामला
कई बार ऐसा देखा गया है कि इंश्योरेंस प्रीमियम की भुगतान की तारीख याद नहीं रहती. यदि याद हो भी, तो समय पर भुगतान करने के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं होती. लेकिन इसका समाधान है और इस समस्या का समाधान है क्रेडिट कार्ड. क्रेडिट कार्ड से प्रीमियम भरना न केवल आसान है, बल्कि इसके कई फायदे भी हैं.
यदि आपको इंश्योरेंस प्रीमियम भरना है, तो क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इंश्योरेंस प्रीमियम का अर्थ उस पैसे से है, जो आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को रखने चालू रखने लिए जमा करते हैं. कई बार समय पर प्रीमियम भरना मुश्किल हो सकता है और समय पर भुगतान न करने से पॉलिसी समाप्त भी हो सकती है, जिससे आप सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं. लेकिन हम आपको बताएंगे कि कैसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से इंश्योरेंस प्रीमियम कैसे भरा जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कैसे करें
क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना बहुर सरल है. इसके लिए पहले आपको इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. इसके बाद ‘पेमेंट’ सेक्शन में जाएं और प्रीमियम पेमेंट विकल्प का चयन करें. पेमेंट विकल्पों में से ‘क्रेडिट कार्ड’ का चयन करें, फिर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरें. अपनी जानकारी की जांच कर लें और ट्रांजेक्शन को कंफर्म करें. इसके अतिरिक्त, आप ‘ऑटो डेबिट’ फीचर भी चुन सकते हैं, जिससे आपका प्रीमियम स्वतः ही समय पर जमा हो जाएगा.
क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के फायदे
क्रेडिट कार्ड से इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा लाभ यह है कि यदि आपके बैंक खाते में पैसे न भी हों, तो भी आप भुगतान कर सकते हैं. यदि आप ‘ऑटो डेबिट’ विकल्प चुनते हैं, तो समय पर भुगतान हो जाएगा. इसके अलावा, समय पर क्रेडिट कार्ड बिल भरने से आपका क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट लिमिट बढ़ सकता है. कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां इंश्योरेंस भुगतान पर रिवार्ड पॉइंट्स भी देती हैं.
कुछ नुकसान भी हैं क्या?
जहां फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं. यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते हैं, तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है. इसके अलावा, इस पर अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है.