इन लोगों को नहीं मिलेगा 12 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स का फायदा, जानें क्यों है ऐसा

Income Tax: नई टैक्स व्यवस्था में सैलरीड लोगों के लिए बड़ी राहत है, 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है और 60,000 तक की टैक्स रिबेट मिलती है. लेकिन यह छूट हर किसी को नहीं मिलती है. जानें किन्हें नहीं मिलती और किन सैलरीडी कर्मचारियों को भी इससे बाहर रखा गया है?

Income Tax Act 2025 में रिफंड नियम ज्यादा साफ और आसान होंगे. Image Credit: Money9live/Canva

Income Tax: यूनियन बजट 2025-26 में सैलरीड लोगों को बड़ी राहत दी गई है खासकर उन लोगों के लिए जो नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) को चुनते हैं. वित्त वर्ष 2025-26 से 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. सेक्शन 87A के तहत 60,000 तक की टैक्स रिबेट मिलेगी. लेकिन ये छूट सबके लिए नहीं है. यह छूट सभी प्रकार की इनकम पर लागू नहीं होती. यह छूट केवल सैलरी, पेंशन आदि पर लागू होती है. कुछ खास तरह की इनकम को इस छूट से बाहर रखा गया है. चलिए जानते हैं किन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा.

कैपिटल गेन

इन दोनों ही तरह के प्रॉफिट पर सेक्शन 87A के तहत छूट नहीं मिलेगी.

अगर सैलरीड वालों को हो जाए ऐसा फायदा…तो?

अगर आपकी इनकम 10 लाख है लेकिन ऊपर दी गई स्थिति के तहत आपको 3 लाख रुपये का कैपिटल गेन होता है तो आपको 10 लाख पर सेक्शन 87A के तहत छूट मिल जाएगी लेकिन 3 लाख रुपये पर कैपिटल गेन्स के तहत टैक्स भरना होगा.

बिजनेस इनकम का क्या?

अगर आपकी इनकम बिजनेस से होती है तो वह भी इस सामान्य छूट के दायरे में नहीं आती. बिजनेस इनकम के लिए अलग नियम और टैक्स दरें होती हैं. ऐसे में खुद समझदारी से प्लान करना या प्रोफेशनल टैक्स सलाह लेना जरूरी हो जाता है.

कुल मिलाकर नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख तक की इनकम पर मिलने वाली छूट सैलरी पाने वालों के लिए वाकई एक बड़ा फायदा है. लेकिन अगर आपको कैपिटल गेन हो रहा है और आपकी इनकम बिजनेस से होती है तो आप इस छूट में शामिल है. इसलिए अगर आपकी इनकम के स्रोत कई हैं, तो आपको अच्छी तरह समझना चाहिए कि किन हिस्सों पर राहत है और किन पर नहीं. कोई भी फैसला लेने से पहले किसी टैक्स एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें ताकि आप अपना टैक्स सही तरीके से मैनेज कर सकें.

Latest Stories

CTC वही, लेकिन बदला फायदों का खेल! नए लेबर कोड में बेसिक बढ़ने से कितना मिलेगा टैक्स बेनिफिट; देखें पूरा कैलकुलेशन

पर्सनल लोन ऐप क्यों बन रहे हैं लोगों की पहली पसंद? अचानक आने वाले खर्चों के बीच समझें पूरा फायदे का गणित

होम लोन वालों का सुपर वीकेंड! RBI की कटौती का असर, BoB ने घटाई ब्याज दरें; अब EMI में होगा सीधा फायदा

2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट का नियम, RBI ने BSBD नियमों में किए बड़े बदलाव; ग्राहकों को मिलेगी राहत

FD अब मुनाफे का सौदा नहीं!… और घटेंगी ब्याज दरें, RBI का बड़ा फैसला, रिन्यू या नए निवेश से पहले जानें असर

Credit Card ब्लॉक कर दिया… सोच रहे हैं बंद हो गया? RBI का ये नियम दूर करेगा आपकी गलतफहमी