बिना ब्याज के महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानें कैसे करें आवेदन
लखपति दीदी योजना में महिलाओं को बिजनेस करने के लिए सरकार 1 से 5 लाख तक का लोन देती है. सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें स्किल ट्रेनिंग भी देती है.

Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के मकसद से सरकार लखपति दीदी योजना चला रही है. इसमें महिलाओं को बिजनेस करने के लिए सरकार 1 से 5 लाख तक का लोन देती है. खास बात यह है कि इसमें उन्हें किसी तरह का ब्याज नहीं चुकाना होगा. इतना ही नहीं सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें स्किल ट्रेनिंग भी देगी. तो क्या है यह योजना, कौन इसमें आवेदन कर सकता है और क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं.
क्या है लखपति दीदी योजना?
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को नया बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद के साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है. इस स्कीम में महिलाएं अपने बिजनेस शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त लोन की सुविधा का लाभ ले सकती हैं. इस स्कीम की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 में अपने भाषण के दौरान की थी, जिसे साल 2024 के अंतरिम बजट में बढ़ावा देने की बात कही गई थी.
कौन कर सकता है आवेदन?
लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से लेकर 50 साल तक के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है. स्कीम के तहत महिलाओं को लोन लेने के लिए क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जाकर जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. साथ ही अपना बिजनेस प्लान बताना होगा. अधिकारी की ओर से आवेदन की जांच की जाएगी, सभी जानकारियां सही पाए जाने पर इसे अप्रूव किया जाएगा. आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए.
कैसे करें आवेदन
- लखपति दीदी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होम पेज पर लखपति दीदी योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरें.
- फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें और सबमिट करें.
- ऐसा करते ही आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- लखपति दीदी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने ब्लॉक कार्यालय या महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से संपर्क करें.
- संबंधित कर्मचारी से लखपति दीदी योजना आवेदन फॉर्म लें.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही-सही दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करें.
- आवेदन फॉर्म को दस्तावेजों के साथ उसी कार्यालय में जमा करें.
- ऐसा करने पर आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसे आपको संभालकर रखनी होगी.
Latest Stories

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज से चेंज हुए ये 5 नियम

500 रुपये का नोट हो जाएगा बंद! RBI के इस कदम के बाद एक्सपर्ट बोले 100 फीसदी चांस

Bank Holidays: 1 मई को बैंक बंद रहेंगे या खुले? जाने से पहले चेक करें राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट
