NPS के तहत इन 3 फंड ने सबसे ज्यादा कराई कमाई ? 26 फीसदी तक मिला रिटर्न
पिछले 1, 3 और 5 साल के दौरान किस नेशनल पेंशन योजना के फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. आज हम आपको यहीं बताने वाले हैं. इसके तहत यह रिटर्न इक्विटी फंड, सरकारी बॉन्ड फंड और कॉर्पोरेट डेट फंड शामिल है.
NPS Fund Return: जब तक इंसान काम कर रहा है तब तक हर महीने के आखिर में उसके बैंक अकाउंट में तनख्वाह आती रहती है. लेकिन कभी-कभी लगता है कि रिटायरमेंट के बाद का काम कैसे चलेगा? ऐसी परिस्थिति के लिए ही भारत सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) की शुरुआत की थी. इसमें लोग अपने योगदान का हिस्सा देते हैं और उन्हें बदले में एक उम्र के बाद वह पैसे पेंशन के रूप में मिलती है. आज हम आपको एनपीएस रिटर्न को लेकर अहम जानकारी देने वाले हैं.
हम बताएंगे कि पिछले 1 साल के दौरान किस एनपीएस फंड ने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसमें इक्विटी फंड, सरकारी बॉन्ड फंड और कॉर्पोरेट डेट फंड, तीनों के ही रिटर्न की बात करेंगे. उसमें भी हम बताएंगे कि पिछले कुछ अवधि के दौरान किन टॉप 3 फंड ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है.
Kotak Mahindra Pension
कोट ने इक्विटी फंड के मामले में पिछले 1 साल में 5.11 फीसदी, 3 साल में 12.87 फीसदी और 5 सालों के दौरान 26.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बात अगर सरकार बॉन्ड फंड की करें तो 1, 3 और 5 साल के दौरान इस फंड ने क्रमश: 10.80 फीसदी, 8.53 फीसदी और 7.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. कॉर्पोरेट डेट फंड ने इस दौरान 9.85 फीसदी, 7.17 फीसदी और 7.29 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ICICI Pru. Pension Fund
इस फंड ने पेंशनर्स को इक्विटी फंड में 1 साल, 3 साल और 5 साल में क्रमश: 2.93 फीसदी, 12.49 फीसदी और 26.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं सरकारी बॉन्ड फंड में आईसीआईसीआई प्रू ने 1 साल, 3 साल और 5 साल के दौरान 11.35 फीसदी, 8.60 फीसदी और 7.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. कॉर्पोरेट डेब फंड ने इस दौरान 9.92 फीसदी, 7.26 फीसदी और 7.82 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Aditya Birla Sun Life Pension
इस पेंशन फंड ने एक साल के दौरान इक्विटी फंड में 2.28 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं 3 सालों के दौरान 11.22 फीसदी का रिटर्न दिया है और 5 साल के दौरान आदित्य बिरला ने 24.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. इससे इतर, सरकारी बॉन्ड वाले फंड ने पिछले 1, 3 और 5 साल के दौरान क्रमश: 11.06 फीसदी, 8.77 फीसदी और 7.66 फीसदी का रिटर्न दिया है. और कॉर्पोरेट डेब फंड ने इस दौरान 9.66 फीसदी, 7.32 फीसदी और 7.71 फीसदी का रिटर्न दिया है.