Wife के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने मिलेंगे ₹9250, सिर्फ इतना करें जमा
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक गारंटीड रिटर्न देने वाली योजना है जिसमें एक बार निवेश करने पर हर महीने निश्चित ब्याज मिलता है. ब्याज सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होता है. संयुक्त खाते में अधिकतम ₹9,250 तक मासिक ब्याज मिल सकता है. आइये इसकी डिटेल्स जानते हैं.
Post Office Monthly Income Scheme Account(MIS): पोस्ट ऑफिस बचत खातों पर शानदार रिटर्न दे रहा है. पोस्ट ऑफिस में आरडी, टीडी, एमआईएस, पीपीएफ, किसान विकास पत्र समेत कई तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं जिनमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. हम आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम यानी एमआईएस के बारे में बता रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और इसके बाद आपको हर महीने एक फिक्स ब्याज का भुगतान किया जाता है. यह ब्याज का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. अगर आप इस स्कीम में अपनी वाइफ या घर के किसी भी अन्य सदस्य के साथ मिलकर खाता खुलवाते हैं तो आपको हर महीने अधिकतम 9250 रुपये तक का फिक्स ब्याज भी मिल सकता है. आइये इस स्कीम की जरुरी चीजे समझते हैं.
ब्याज, लिमिट व अन्य डिटेल
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर अभी 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये के साथ खाता खुलवाया जा सकते हैं. एमआईएस स्कीम के तहत आप सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं जबकि जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इस स्कीम के जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है.
हर महीने ब्याज के 9,250 रुपये मिलेंगे
अगर आप इस स्कीम में जॉइंट खाते के तहत अपनी पत्नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपये (अधिकतम लिमिट) का निवेश करते हैं तो आपकी सिर्फ ब्याज से ही हर महीने अच्छी-खासी इनकम हो सकती है. अभी इस स्कीम पर 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. इस हिसाब से 15 लाख रुपये पर सालाना 1.11 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में ब्याज हर महीने मिलता है इसलिए हर महीने ब्याज के 9,250 रुपये खाते में आ जायेंगे. यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है और मैच्योरिटी के बाद आपके निवेश के सारे पैसे भी आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. पोस्ट ऑफिस में एसआईएस खाता खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है.
पोस्ट ऑफिस की किस प्रमुख स्कीम में मिलता है कितना ब्याज
योजना का नाम | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) |
---|---|
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (SB) | 4% |
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (RD) | 6.7% (त्रैमासिक चक्रवृद्धि) |
मासिक आय योजना खाता (MIS) | 7.4% (मासिक देय) |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) | 8.2% (01.01.2024 से) |
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट (PPF) | 7.1% (01.01.2024 से, वार्षिक चक्रवृद्धि) |
सुकन्या समृद्धि योजना (SSA) | 8.2% (01.01.2024 से, वार्षिक चक्रवृद्धि) |
राष्ट्रीय बचत समय जमा (TD) | 6.9% से 7.5% (अवधि अनुसार) |
किसान विकास पत्र (KVP) | 7.5% (वार्षिक चक्रवृद्धि), निवेश राशि 115 माह (9 वर्ष 7 माह) में दोगुनी |