
संसदीय समिति ने Income Tax Bill 2025 पर दिए अहम सुझाव: छोटे टैक्सपेयर्स को मिल सकती है
बड़ी राहत! संसदीय समिति ने Income Tax Bill 2025 पर कई बड़े सुझाव दिए हैं, जिससे आम करदाताओं और धर्मार्थ संस्थाओं को सीधा फायदा हो सकता है.
छोटे टैक्सपेयर्स को राहत: अब छोटे इनकम वालों को TDS Refund मिलेगा, भले ही उन्होंने ITR देरी से फाइल किया हो. इससे लाखों लोगों को फाइन और केस से बचाव मिलेगा.
चैरिटेबल और धार्मिक संस्थाओं को छूट: समिति ने सुझाव दिया है कि गुप्त दान (anonymous donations) पर पुराने 115BBC जैसे प्रावधान को लागू किया जाए ताकि Religious-cum-Charitable Trusts को टैक्स छूट मिल सके.
NPOs पर कर में बदलाव: समिति चाहती है कि NPOs की total receipts पर टैक्स न लगे, बल्कि सिर्फ Net Income पर टैक्स लगाया जाए.
समिति ने कहा, “कड़े नियमों से आम जनता पर अनजाने में जुर्माना और केस का खतरा बढ़ जाता है. कानून में लचीलापन जरूरी है.” इस विषय को विस्तार से जानने के लिए आपको ये वीडियो देखनी पड़ेगी.
More Videos

कैसे पता चले कि आपके PAN का हुआ है गलत इस्तेमाल? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप

8th Pay commission: कितनी बढ़ेगा सैलरी और पेंशन, कब तक होगा लागू, क्या है सरकार का इरादा?

बिना सोचे-समझे लोन गारंटर बनना पड़ सकता है भारी, जानें क्या हैं खतरे
