पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सबसे जल्दी डबल होता है पैसा, जानें कितने दिन में 5 लाख बन जाएंगे 10 लाख

अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में पैसा जमा करने की योजना बना रहे हैं और ब्याज को लेकर कन्फ्यूज हैं तो हम आपकी समस्या का समाधान करने वाले हैं. हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे सबसे जल्दी डबल होते हैं. तो आइये जानते हैं कि इसमें कितने दिन में 5 लाख रुपये 10 लाख बन जायेंगे.

पोस्ट ऑफिस की पैसे डबल करने वाली स्कीम Image Credit: canva & money9live

अगर आप एक सुरक्षित निवेश के विकल्प की तलाश में हैं जो एक निश्चित अवधि में आपके पैसे को दोगुना करने की गारंटी देती हो. तो ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते है. इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (KVP) योजना. यह पोस्ट ऑफिस की सबसे जल्दी पैसे डबल करने वाली स्कीम है. यह सरकार द्वारा पेश की जाने वाली सबसे लोकप्रिय लघु बचत योजनाओं में से एक है. इसमें आपको एकमुश्त राशि निवेश करने की सुविधा मिलती है. आइये जानते हैं कि इसमें कितना ब्याज मिलता है और निवेश कितने दिनों में डबल हो जाता है.

ब्याज और अवधि

केवीपी एक लघु बचत सर्टिफिकेट योजना है जो आपको एकमुश्त राशि निवेश करने की अनुमति देती है जो बाद में एक निश्चित ब्याज दर पर बढ़ती है. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस केवीपी पर 7.5% ब्याज दे रहा है. इस पर वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इसमें 115 महीनों यानी 7 साल और 7 महीनों में पैसा डबल हो जाता है.

वित्त मंत्रालय हर तिमाही में किसान विकास पत्र की ब्याज दर घोषित करता है. यह योजना निवेश अवधि के दौरान निवेशक के पैसे को सुरक्षित रूप से दोगुना करने के लिए लोकप्रिय है.

केवीपी चक्रवृद्धि ब्याज पर काम करता है यानी हर साल मिलने वाला ब्याज आपके मूलधन में जुड़ जाता है और अगले साल का ब्याज इस बढ़ी हुई राशि पर लगाया जाता है. यह आपके निवेश को तेजी से बढ़ने और अंततः आपके पैसे को दोगुना करने में मदद करता है. केवीपी खाते में निवेश की गई राशि 7.5% ब्याज दर पर 115 महीनों में दोगुनी हो जाती है. उदाहरण के लिए, अगर आपने 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 9 साल और 7 महीने आपका निवेश दोगुना होकर 10 लाख रुपये हो जाएगा।

केवीपी की मुख्य बातें

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलता है सबसे अधिक ब्याज

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में सबसे अधिक 7.7 प्रतिशत का वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इस योजना में जमा राशि 5 साल में मैच्योर होती है.

Latest Stories

महंगाई को दें मात! जानें रिटायरमेंट के लिए कितना फंड बनाना है, ऐसे करें कैलकुलेशन

UIDAI ने 6 करोड़ बच्चों को दी राहत, आधार अपडेट पर लगने वाले सभी शुल्क किए माफ; जानें क्या हैं नए नियम

फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स

HUF होने से आप कितना टैक्स बचा सकते हैं? ये तरीके घर, शेयर, म्यूचुअल फंड पर देंगे बड़ा लाभ

पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, NPS में सुधार का प्रस्ताव पेश; अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा रिटायरमेंट

क्या कमाई और क्रेडिट रेटिंग का सीधा है कनेक्शन? जानें बड़े पैकेज के बावजूद कैसे स्कोर हो सकती है कम