फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स

अगर आप कार में फ्यूल भरवाने के लिए अपने ड्राइवर को अपना कार्ड देते हैं तो आपके लिए हैरान करने वाली खबर है क्योंकि ऐक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर ने तेल भराने के नाम पर उनको 12 लाख रुपये की चपत लगा दी है. आइये पूरा मामला जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता है.

फ्यूल कार्ड सेफ्टी Image Credit: canva

मुंबई पुलिस ने ऐक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर नरेश सिंह और अरुण सिंह नामक पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार, हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने इसे लेकर 1 अक्टूबर, 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर नरेश ने पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण के साथ मिलकर अप्रैल 2022 से सितंबर 2025 के बीच फ्यूल कार्डों का धोखाधड़ी से दुरुपयोग किया. अगर आपने भी तेल भरवाने के लिए अपने ड्राइवर को अपना कार्ड दे रखा है तो सावधान हो जाये. कहीं ऐसा न हो कि फरहान अख्तर की तरह आपको भी चपत लग जाए. आइये जानते हैं कि इस धोखाधड़ी से कैसे बचा जा सकता है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि ईरानी का ड्राइवर बिना जानकारी के ऐक्टर के नाम से जारी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा थे. ड्राइवर ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल के बहाने पेट्रोल पंप जाता और कार्ड स्वाइप करता था लेकिन गाड़ी में पेट्रोल भरवाता ही नहीं था. पुलिस ने बताया कि 35 लीटर की पेट्रोल क्षमता वाली कार में 62 लीटर पेट्रोल-डीजल भरवाने का बिल दिखाया जाता था . पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि फरहान के नाम से जारी कार्ड उसे 2022 में ऐक्टर के पूर्व ड्राइवर के जरिए मिले थे. वह पेट्रोल पंप पर बिना पेट्रोल भराए ही पेट्रोल पंप कर्मचारी से कैश ले लेता था और कमीशन के तौर पर कुछ हिस्सा उस कर्मचारी को भी देता था. रोजाना लगभग यह अमाउंट 1000 से 1500 के बीच होता था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

आप ऐसे इससे बच सकते हैं

Latest Stories

UIDAI ने 6 करोड़ बच्चों को दी राहत, आधार अपडेट पर लगने वाले सभी शुल्क किए माफ; जानें क्या हैं नए नियम

HUF होने से आप कितना टैक्स बचा सकते हैं? ये तरीके घर, शेयर, म्यूचुअल फंड पर देंगे बड़ा लाभ

पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, NPS में सुधार का प्रस्ताव पेश; अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा रिटायरमेंट

क्या कमाई और क्रेडिट रेटिंग का सीधा है कनेक्शन? जानें बड़े पैकेज के बावजूद कैसे स्कोर हो सकती है कम

कल से 10 घंटे के अंदर क्लियर होगा चेक, तुरंत अकाउंट में क्रेडिट होगा पैसा, जानिए कस्टमर के लिए क्या-क्या बदलेगा

अब हर हफ्ते जारी होगा क्रेडिट रिपोर्ट, नियमों में बदलाव करेगा RBI; धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम