फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ला रही IPO, अमेरिकी बाजार में है मजबूत पकड़; सब्सक्रिप्शन से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार
Rubicon Research IPO फार्मा सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ा मौका है. कंपनी का अमेरिकी बाजार में मजबूत पकड़, बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और लगातार बढ़ते बिजनेस इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इश्यू की डिटेल्स, लॉट साइज, जीएमपी के बारे में.

Rubicon Research Ltd IPO: देश के फार्मा सेक्टर में तेजी से अपनी पहचान बना रही रूबिकॉन रिसर्च अपना IPO ला रही है. कंपनी की मजबूती इस बात से समझी जा सकती है कि यह अमेरिका जैसे बड़े बाजार में कई प्रोडक्ट की सप्लाई करती है और वहां की दिग्गज कंपनियों के साथ इसकी साझेदारी है. ऐसे में इस आईपीओ पर निवेशकों की नजर बन सकती है. चलिए जानते हैं इस इश्यू की डिटेल्स, लॉट साइज, जीएमपी और कंपनी के बिजनेस मॉडल को.
Rubicon Research IPO डिटेल्स
रूबिकॉन रिसर्च का IPO कुल 1,377.50 करोड़ रुपये का है. इसमें कंपनी दो तरह से पैसे जुटा रही है. पहला है फ्रेश इश्यू, इसके तहत कंपनी 1.03 करोड़ नए शेयर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 1.81 करोड़ शेयर पुराने निवेशक और प्रमोटर अपने कुछ शेयर बेचेंगे, जिसके जरिए करीब 877.50 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
इस IPO के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 9 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी. शेयरों का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है. जबकि इसका लिस्टिंग 16 अक्टूबर को हो सकती है. कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
कितना है लॉट साइज?
Rubicon Research IPO का प्राइस बैंड 461 रुपये से 485 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 30 शेयर हैं. इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ऊपरी प्राइस बैंड 485 रुपये के हिसाब से कम से कम 14,550 रुपये निवेश करने होंगे. वहीं अधिकतम 30 लॉट तय किया गया है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को अधिकतम 1,89,150 रुपये निवेश करना होगा. स्मॉल HNI निवेशकों को कम से कम 14 लॉट यानी 420 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कीमत लगभग 2,03,700 रुपये होगी. जबकि बड़े HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 69 लॉट यानी 2,070 शेयरों का होगा, जिसकी कुल राशि करीब 10,03,950 रुपये है.
क्या है जीएमपी का हाल?
IPO निवेशक अक्सर लिस्टिंग से पहले का संकेत पाने के लिए GMP देखते हैं. जहां 2 और 3 अक्टूबर को इस इश्यू का जीएमपी फ्लैट रहा, वहीं तीसरे यानी 4 अक्टूबर 2025 को शाम 7:37 बजे तक Rubicon Research IPO का GMP 60 रुपये दर्ज किया गया. ऐसे में इश्यू का शेयर, जो कंपनी ने ऊपरी प्राइस बैंड 485 रुपये पर रखा है, उसके हिसाब से शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 545 रुपये हो सकता है. इससे निवेशक को प्रति शेयर करीब 12.37 फीसदी का फायदा मिल सकता है.
कंपनी के बारे में
1999 में स्थापित हुई Rubicon Research Limited एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो नई दवाओं के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और कमर्शियलाइजेशन का काम करती है. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 72 एक्टिव ANDA (Abbreviated New Drug Application) और NDA (New Drug Application) प्रोडक्ट्स थे, जिन्हें यूएस एफडीए से मंजूरी मिल चुकी है. इनमें से 66 प्रोडक्ट्स पहले से ही कमर्शियलाइज्ड हो चुके हैं. खास बात यह है कि अमेरिकी जेनेरिक फार्मा बाजार का साइज 2,455.7 मिलियन यूएस डॉलर है, जिसमें Rubicon Research का योगदान उल्लेखनीय है.
इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO vs LG Electronics IPO: एक का GMP गिरा, दूसरे ने लगाई छलांग, जानें कौन दे रहा बेहतर लिस्टिंग का संकेत?
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Tata Capital IPO vs LG Electronics IPO: एक का GMP गिरा, दूसरे ने लगाई छलांग, जानें कौन दे रहा बेहतर लिस्टिंग का संकेत?

रफ्तार भरते डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी कंपनी IPO लाने को तैयार, ₹4100 करोड़ का इश्यू; सेक्टर में FIIs दिखा रहे दिलचस्पी

LG E. IPO के लिए कर लिया पैसा तैयार? दांव लगाने से पहले देखें सेक्टर में कौन है सरताज, किससे मिलेगी इसे सीधी टक्कर?
