क्या कमाई और क्रेडिट रेटिंग का सीधा है कनेक्शन? जानें बड़े पैकेज के बावजूद कैसे स्कोर हो सकती है कम
ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि जितनी ज्यादा इनकम होगी, उतना अच्छा क्रेडिट स्कोर बनेगा. लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है. सच यह है कि आपकी इनकम का क्रेडिट स्कोर पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता. आइए जानते हैं कैसे.
Income Vs Credit Score: क्या आपकी कमाई का आपकी क्रेडिट स्कोर से सीधा रिश्ता है? ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि जितनी ज्यादा इनकम होगी, उतना अच्छा क्रेडिट स्कोर बनेगा. लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है. सच यह है कि आपकी इनकम का क्रेडिट स्कोर पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता. आइए जानते हैं कैसे.
क्रेडिट स्कोर किन बातों से तय होता है?
क्रेडिट स्कोर बनाने के पीछे कुछ खास नियम काम करते हैं. जैसे कि आप समय पर अपने लोन और क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाते हैं या नहीं, आपने कितना कर्ज लिया है, कितने समय से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पास किस तरह का क्रेडिट मिक्स है. इनकम इनमें से कोई फैक्टर नहीं है. हाँ, यह जरूर है कि अगर आपकी इनकम ज्यादा है तो आपकी क्षमता बढ़ जाती है कि आप आसानी से EMI चुका दें और क्रेडिट लिमिट का सही इस्तेमाल कर सकें.
इसे भी पढे़ं- सोना-चांदी की रफ्तार पर भिड़े वॉरेन बफेट और कियोसाकी, किसकी होगी भविष्यवाणी सही
ऐसे में आपका स्कोर अप्रत्यक्ष रूप से बेहतर हो सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर अमीर शख्स का क्रेडिट स्कोर हमेशा हाई होगा.
ज्यादा आय होने पर भी गिर सकता है स्कोर
असलियत यह है कि कई बार ज्यादा कमाने वाला व्यक्ति भी समय पर पेमेंट नहीं करता, क्रेडिट कार्ड लिमिट फुल कर देता है या पुराने अकाउंट बंद कर देता है। ऐसे में उसकी इनकम चाहे जितनी भी हो, उसका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है। वहीं, कोई व्यक्ति जिसकी इनकम कम है लेकिन वह हर भुगतान समय पर करता है.
सही अनुपात में कर्ज लेना जरूरी
किसी भी व्यक्ति को अपनी आय के अनुपात में ही कर्ज लेना चाहिए. आमतौर पर सलाह दी जाती है कि क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल न करें. जितना कम कर्ज होगा, उतना आसान होगा समय पर पेमेंट करना और उतना ही स्थिर रहेगा क्रेडिट स्कोर.
भविष्य की इनकम पर कर्ज लेना
कई बार लोग फ्यूचर में मिलने वाली संभावित इनकम को ध्यान में रखकर नए क्रेडिट कार्ड या लोन ले लेते हैं. लेकिन ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि अगर इनकम उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी तो भुगतान करना मुश्किल हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप का कहर, अब तक 11 बच्चों की मौत, जांच में सामने आए खतरनाक केमिकल