ये 7 क्रेडिट कार्ड लाएंगे आपके लिए डिस्काउंट की बौछार, 25% छूट और 12000 तक कैशबैक, देखें पूरी लिस्ट

त्योहारी सीजन में स्मार्ट खरीदारी का रहस्य सही क्रेडिट कार्ड चुनना है. ये कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और विशेष ऑफर्स के जरिए आपकी लागत कम करते हुए हजारों रुपये की बचत कराते हैं. यह रिपोर्ट 7 ऐसे ही क्रेडिट कार्ड्स पर केंद्रित है, जो आपकी खरीदारी को फायदेमंद बनाकर इस त्योहारी मौसम में आपके बजट को बनाए रखने में की मदद करेंगे.

Best credit card for shopping in festive season Image Credit: Canva/ Money9

Best credit card for shopping: त्योहारों के मौसम में लोग ना केवल खरीदारी करते हैं, बल्कि स्मार्ट तरीके से खर्च करके बचत भी कर सकते हैं. जी हाँ, यह पूरी तरह संभव है. इसकी कुंजी है, सही क्रेडिट कार्ड का चयन. एक उपयुक्त क्रेडिट कार्ड न केवल आपकी खरीदारी को आसान बनाता है, बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और विशेष त्योहारी ऑफर्स के माध्यम से आपकी लेन-देन लागत को कम करता है. इस तरह आप हजारों रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

इस रिपोर्ट में 7 ऐसे ही क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताया गया है, जो इस त्योहारी सीजन में आपकी खरीदारी को फायदेमंद बनाने और भविष्य के लिए बचत बढ़ाने में मददगार साबित होंगे.

1. HDFC Regalia Gold Card

HDFC रिगालिया गोल्ड कार्ड उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है, जो शॉपिंग रिवॉर्ड्स के साथ प्रीमियम ट्रैवल बेनिफिट्स चाहते हैं. यह कार्ड Nykaa और Reliance Digital जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य खर्चों पर प्रति 150 रुपये पर 4 पॉइंट्स देता है. साथ ही, मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे फायदे भी मिलते हैं. 

मुख्य फेस्टिव ऑफर  

2. Axis Bank Ace Credit Card

Axis Bank Ace क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा की खरीदारी के लिए बेहतरीन है. यह Google Pay पेमेंट्स पर 5% कैशबैक, बिल पेमेंट्स पर 4% कैशबैक और अन्य खर्चों पर 2% असीमित कैशबैक देता है. यह डिजिटल ट्रांजैक्शन्स और बार-बार शॉपिंग करने वालों के लिए उपयुक्त है.

मुख्य फेस्टिव ऑफर  

3. SimplyCLICK Card by SBI Card

SBI SimplyCLICK कार्ड ऑनलाइन शॉपर्स के लिए एक शानदार विकल्प है. यह Amazon, Myntra और Flipkart जैसे ऑनलाइन स्टोर्स पर 10% कैशबैक देता है, साथ ही फेस्टिव सेल के दौरान अतिरिक्त छूट और कैशबैक भी मिलता है.

मुख्य फेस्टिव ऑफर  

यह भी पढ़ें: फर्राटा भरता GMP हमेशा नहीं होता मुनाफे का सौदा, इन 3 स्टॉक्स से समझें कैसे फीके पड़ जाते हैं IPO के रंग

4. Adani One ICICI Bank Platinum Credit Card

Adani One Platinum क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है, जो Adani-संचालित हवाई अड्डों, ट्रेन बुकिंग, Adani Gas और Adani Electricity पर खर्च करते हैं. यह कार्ड एक्सक्लूसिव एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, अपग्रेडेड सर्विस और फ्यूल बेनिफिट्स प्रदान करता है.

मुख्य फेस्टिव ऑफर  

5. HDFC Millennia Credit Card

HDFC Millennia क्रेडिट कार्ड Amazon, Flipkart, BookMyShow, Myntra और Zomato पर 5% कैशबैक देता है. Swiggy ऑर्डर्स पर 25% छूट और 10,000 रुपये से अधिक के बिल्स पर Smart EMI का विकल्प भी है.

मुख्य फेस्टिव ऑफर  

6. Amazon Pay ICICI Credit Card

Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए 5% कैशबैक और गैर-प्राइम मेंबर्स के लिए 3% कैशबैक देता है. Amazon Pay पार्टनर ट्रांजैक्शन्स पर अतिरिक्त कैशबैक भी मिलता है. किसी भी प्रकार का जॉइनिंग/वार्षिक फी नहीं लिया जाता है.

7. Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड Flipkart यूजर्स के लिए बनाया गया है. यह Big Billion Days और अन्य सेल्स के दौरान Flipkart खरीदारी पर 5% तक कैशबैक देता है. साथ ही, यूटिलिटी बिल्स और फ्यूल पर भी कैशबैक मिलता है.