आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा, फोटो-नाम-एड्रेस बदलवाने के लिए लगेगी ज्यादा फीस
UIDAI ने आधार से जुड़ी सेवाओं के चार्ज बढ़ा दिए हैं, लेकिन बच्चों को बड़ी राहत दी है. 5 से 7 और 15 से 17 साल के बच्चों की बायोमेट्रिक अपडेट फ्री रहेगी. वहीं 7 से 15 साल तक के बच्चों के लिए भी अगले एक साल तक कोई चार्ज नहीं लगेगा. बाकी सभी सेवाओं पर अब लोगों को पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
Revised Aadhaar Charges: आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए अब ज्यादा फीस देनी होगी. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़े चार्ज में बदलाव किया है. ये नए रेट 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे. इसके बाद UIDAI ने अगले साइकल यानी 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 के लिए भी नई रेट तय कर दी हैं.
कहां-कहां बढ़े चार्ज
अब तक जिन सर्विस का चार्ज 50 रुपये था, वो अब बढ़कर 75 रुपये हो गया है. 100 रुपये वाली सर्विस के लिए 125 रुपये देने होंगे. इसी तरह 75 रुपये वाली सर्विस अब 90 रुपये हो गई है. जबकि 125 रुपये वाली सर्विस दूसरे साइकल में यानी 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 में 150 रुपये की हो जाएगी.
कितना है बायोमेट्रिक अपडेट चार्ज
अगर किसी को फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करना है तो इन नियमों के हिसाब से फीस लगेगी. इनमें,
- 5 से 7 साल की उम्र में अगर बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है तो वह फ्री रहेगा.
- 15 से 17 साल की उम्र में भी एक बार बायोमेट्रिक अपडेट फ्री होगा.
- बाकी सभी मामलों में 125 रुपये फीस देनी होगी.
- बच्चों को समय पर अपडेट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 7 से 15 साल के बच्चों की बायोमेट्रिक अपडेट फीस 30 सितंबर 2026 तक माफ की गई है.
UIDAI के मुताबिक यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लंबित बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) तेजी से पूरे हो सकें.
डेमोग्राफिक अपडेट चार्ज
नाम, जेंडर, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट कराने को डेमोग्राफिक अपडेट कहते हैं. अगर यह बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाता है तो फ्री रहेगा. वहीं अगर इसे अलग से कराया जाता है तो 75 रुपये देने होंगे, जो कि पहले 50 रुपये थे.
डॉक्यूमेंट अपडेट चार्ज
पहचान या एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट जमा कर आधार अपडेट करने की सुविधा दो तरीकों से है. इसमें myAadhaar पोर्टल से 14 जून 2026 तक यह सेवा फ्री है. वहीं अगर अपडेट आधार एनरोलमेंट सेंटर से कराया जाता है तो अब 75 रुपये लगेंगे, जो पहले 50 रुपये थे.
नई फीस लिस्ट (1 अक्टूबर 2025 – 30 सितंबर 2028)
- Aadhaar जनरेशन (0–5 साल): फ्री.
- Aadhaar जनरेशन (5 साल से ऊपर): फ्री.
- अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (5–7 और 15–17 साल): फ्री.
- बाकी बायोमेट्रिक अपडेट: 125 रुपये.
- डेमोग्राफिक अपडेट: 75 रुपये.
- डॉक्यूमेंट अपडेट (सेंटर पर): 75 रुपये.
- डॉक्यूमेंट अपडेट (ऑनलाइन): 75 रुपये.
- Aadhaar सर्च और प्रिंटआउट: 40 रुपये.
नई फीस लिस्ट (1 अक्टूबर 2028 – 30 सितंबर 2031)
- Aadhaar जनरेशन (0–5 साल): फ्री.
- Aadhaar जनरेशन (5 साल से ऊपर): फ्री.
- अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (5–7 और 15–17 साल): फ्री.
- बाकी बायोमेट्रिक अपडेट: 150 रुपये.
- डेमोग्राफिक अपडेट: 90 रुपये.
- डॉक्यूमेंट अपडेट (सेंटर पर): 90 रुपये.
- डॉक्यूमेंट अपडेट (ऑनलाइन): 90 रुपये.
- Aadhaar सर्च और प्रिंटआउट: 50 रुपये.
होम एनरोलमेंट सर्विस चार्ज
इसके अलावा अगर कोई घर पर Aadhaar अपडेट की सुविधा लेना चाहता है तो इसके लिए 700 रुपये (GST सहित) देने होंगे. उसी पते पर अगर एक से ज्यादा लोग यह सेवा लेते हैं तो पहले व्यक्ति को 700 रुपये और हर अतिरिक्त व्यक्ति को 350 रुपये देने होंगे.
इसे भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में होम लोन ऑफर, जानें 50 लाख पर किस बैंक की EMI है सबसे कम