UIDAI ने 6 करोड़ बच्चों को दी राहत, आधार अपडेट पर लगने वाले सभी शुल्क किए माफ; जानें क्या हैं नए नियम
भारत में आधार कार्ड की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्थान UIDAI ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बच्चों के आधार कार्ड से जुड़े अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पर लगने वाले सभी शुल्क को एक साल के लिए पूरी तरह माफ कर दिया है. यह फैसला 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है और इससे देशभर के लगभग 6 करोड़ बच्चों को फायदा मिलेगा.

UIDAI Child Aadhaar Card Update: UIDAI ने एक अहम और जन-हितैषी कदम उठाते हुए बच्चों के आधार कार्ड से जुड़े अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) पर लगने वाले सभी शुल्क को पूरी तरह से माफ कर दिया है. यह निर्णय 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है और यह एक साल तक प्रभावी रहेगा. UIDAI का यह कदम उन करोड़ों परिवारों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्हें अपने बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है.
UIDAI की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से देशभर के लगभग 6 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है. यह पहल “जन-हित” को ध्यान में रखकर की गई है ताकि किसी भी परिवार को बच्चों के आधार अपडेट के लिए शुल्क अदा न करना पड़े.
बच्चों के आधार नामांकन की प्रक्रिया
आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में बच्चों के लिए कुछ विशेष नियम लागू होते हैं. पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार केवल फोटोग्राफ, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बनाया जाता है. इस उम्र में उनके फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन नहीं लिए जाते क्योंकि छोटे बच्चों के बायोमेट्रिक फीचर्स पूरी तरह विकसित नहीं होते.
कब जरूरी होता है बायोमेट्रिक अपडेट?
UIDAI के नियमों के अनुसार, बच्चे के आधार में दो बार अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट किया जाना जरूरी है.
- पहला अपडेट (MBU-1) तब किया जाता है जब बच्चा 5 साल की उम्र पूरी कर लेता है.
- दूसरा अपडेट 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच किया जाता है.
पहले इन दोनों अपडेट्स को बिना किसी शुल्क के किया जा सकता था, लेकिन इसके बाद अगर बच्चे का बायोमेट्रिक डेटा फिर से अपडेट करना होता, तो इसके लिए 125 रुपये शुल्क के तौर पर देना पड़ता था. अब UIDAI के इस नए निर्णय के बाद 5 से 17 साल तक के सभी बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह फ्री कर दिया गया है.
इस कदम से क्या होगा फायदा
UIDAI का यह कदम न केवल माता-पिता के लिए राहतभरा है, बल्कि इससे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी फायदा होगा. कई सरकारी योजनाओं और स्कॉलरशिप में बच्चों का अपडेटेड आधार कार्ड जरूरी होता है. अब माता-पिता बिना किसी शुल्क के अपने बच्चों का आधार अपडेट करा सकेंगे. UIDAI ने यह भी कहा है कि देशभर के सभी आधार सेवा केंद्रों पर यह सुविधा तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी गई है.
UIDAI का डिजिटल सपोर्ट- UDGAM पोर्टल
UIDAI पहले से ही कई डिजिटल सेवाएं चला रहा है, जिनमें से एक है UDGAM पोर्टल (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information). अब UIDAI बच्चों के आधार अपडेट को भी और सरल बनाने के लिए डिजिटल सिस्टम पर ध्यान दे रहा है. माता-पिता अपने नजदीकी आधार केंद्र या ऑनलाइन माध्यम से अपडेट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स
Latest Stories

फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स

HUF होने से आप कितना टैक्स बचा सकते हैं? ये तरीके घर, शेयर, म्यूचुअल फंड पर देंगे बड़ा लाभ

पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, NPS में सुधार का प्रस्ताव पेश; अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा रिटायरमेंट
