फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स

अगर आप कार में फ्यूल भरवाने के लिए अपने ड्राइवर को अपना कार्ड देते हैं तो आपके लिए हैरान करने वाली खबर है क्योंकि ऐक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर ने तेल भराने के नाम पर उनको 12 लाख रुपये की चपत लगा दी है. आइये पूरा मामला जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता है.

फ्यूल कार्ड सेफ्टी Image Credit: canva

मुंबई पुलिस ने ऐक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर नरेश सिंह और अरुण सिंह नामक पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार, हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने इसे लेकर 1 अक्टूबर, 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर नरेश ने पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण के साथ मिलकर अप्रैल 2022 से सितंबर 2025 के बीच फ्यूल कार्डों का धोखाधड़ी से दुरुपयोग किया. अगर आपने भी तेल भरवाने के लिए अपने ड्राइवर को अपना कार्ड दे रखा है तो सावधान हो जाये. कहीं ऐसा न हो कि फरहान अख्तर की तरह आपको भी चपत लग जाए. आइये जानते हैं कि इस धोखाधड़ी से कैसे बचा जा सकता है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि ईरानी का ड्राइवर बिना जानकारी के ऐक्टर के नाम से जारी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा थे. ड्राइवर ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल के बहाने पेट्रोल पंप जाता और कार्ड स्वाइप करता था लेकिन गाड़ी में पेट्रोल भरवाता ही नहीं था. पुलिस ने बताया कि 35 लीटर की पेट्रोल क्षमता वाली कार में 62 लीटर पेट्रोल-डीजल भरवाने का बिल दिखाया जाता था . पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि फरहान के नाम से जारी कार्ड उसे 2022 में ऐक्टर के पूर्व ड्राइवर के जरिए मिले थे. वह पेट्रोल पंप पर बिना पेट्रोल भराए ही पेट्रोल पंप कर्मचारी से कैश ले लेता था और कमीशन के तौर पर कुछ हिस्सा उस कर्मचारी को भी देता था. रोजाना लगभग यह अमाउंट 1000 से 1500 के बीच होता था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

आप ऐसे इससे बच सकते हैं

  • आप हमेशा अकेले अपने ड्राइवर को तेल भरवाने के लिए भेजने के बजाय खुद उसके साथ जा सकते हैं.
  • अगर आपका ड्राइवर अकेले तेल भरवाने जाता है तो उससे हमेशा बिल मांगे.
  • अगर बिल में कोई हेरफेर दिखे तो ड्राइवर से पूछताछ करें.
  • ड्राइवर को कार्ड रखने के लिए न दें, बल्कि जरूरत पड़ने पर ही उसे कार्ड सौंपे.
  • अपने बैंक स्टेटमेंट को समय-समय पर चेक करते रहें.
  • अगर गाड़ी में पेट्रोल-डीजल एक मात्रा से अधिक पड़ रहा है तो ड्राइवर से पूछताछ करें.
  • खोए या चोरी हुए फ्यूल कार्ड की तुरंत रिपोर्ट करें.
  • अगर ड्राइवर हमेशा एक ही पेट्रोल पंप से फ्यूल लेता है तो समय-समय पर वहां के मैनेजर से उसकी जानकारी लें.
  • फ्यूल गेज की भी रेगुलर जांच करें.