इस पावर स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में ₹1 लाख को बना दिए ₹83.98 लाख, ₹1000 करोड़ का है ऑर्डर बुक, आपकी नजर पड़ी क्या?

पावर सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी के स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में ₹1 लाख को बना ₹83.98 लाख बना दिए है. कंपनी के पास ₹1000 करोड़ का ऑर्डर बुक है और आने वाले दिनों के लिए उसकी तैयारी भी अच्छी है, अगर अब तक आपकी नजर इस मल्टीबैगर शेयर पर नहीं पड़ी है तो हमने आपके लिए इसका एनालिसिस किया है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: canva ai

स्विचगियर इंजीनियरिंग के व्यवसाय से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी आरएमसी स्विचगियर्स ने 5 वर्षों में अपने शेयरधारकों को 8,297.73 प्रतिशत का मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है. कंपनी ऐसे बॉक्स बनाती है जो बिजली की चोरी रोकते हैं और बिजली का झटका लगने के खतरे को कम करते हैं. कंपनी के पास 1000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक है और इसका आने वाले दिनों के लिए ग्रोथ का प्लान भी रेडी है तो क्या आपकी नजर इस स्टॉक पर पड़ी. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 777.93 करोड़ रुपये है. आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 739 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर बंद हुए जो पिछले दिन के बंद भाव 719.85 रुपये से 2.66 प्रतिशत अधिक है. आइये कंपनी और शेयर की कुंडली पर नजर डालते हैं.

कैसा रहा रिटर्न

आरएमसी स्विचगियर्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 11.44 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है. यह शेयर वर्तमान में अपने 52-वीक के उच्चतम स्तर 1,214 रुपये से 39.12 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है. 3 अक्टूबर, 2025 को, आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड के शेयर 739 रुपये पर कारोबार कर रहे थे जो 8 अक्टूबर 2020 के 8.80 रुपये के मूल्य की तुलना में लगभग 8,297.73 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी ने 5 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका निवेश आज लगभग 83.98 लाख रुपये हो गया होता.

ऑर्डर बुक

ट्रेड ब्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जून 2025 तक आरएमसीएसएल के पास लगभग 1,035.47 करोड़ रुपये की अप्राप्त ऑर्डर बुक है जो इसके वित्त वर्ष 2025 के राजस्व का लगभग 3.25 गुना है. जिससे राजस्व की अच्छी संभावना बनती है. लगभग 545.84 करोड़ रुपये का एक बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से आता है. ये ऑर्डर 12-16 महीनों के भीतर पूरे होने की उम्मीद है, जिनमें से कुछ में 3-25 वर्षों के संचालन और रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है, जिससे लंबे समय के लिए स्थिरता सुनिश्चित होती है.

कंपनी की फायनेंशियल हाइलाइट्स

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 212 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया जो वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के 105 करोड़ रुपये से 101.90 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के 85 करोड़ रुपये से 149.41 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 33 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के 20 करोड़ रुपये से 65 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के 14 करोड़ रुपये से 135.71 प्रतिशत अधिक है.

आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड का रेवेन्यू और शुद्ध लाभ पिछले 5 वर्षों में क्रमशः 40 प्रतिशत और 149 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है. कंपनी का ROCE और ROE क्रमशः 37.2 प्रतिशत और 37.5 प्रतिशत है, और इसका ऋण-से-इक्विटी अनुपात 0.55x कंपनी की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.