मुकेश अग्रवाल ने इस सेमीकंडक्टर स्टॉक में लगाया है बड़ा दांव, कंपनी ने 30% ग्रोथ का सेट किया प्लान; Tata, Reliance, Adani तक हैं कस्टमर
दिग्गज निवेशक मुकेश अग्रवाल ने सेमीकंडक्टर कंपनी Hind Rectifiers Limited में बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने FY26 के लिए 30 फीसदी से अधिक रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. 2,913 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी की क्लाइंट टाटा, रिलायंस, Adani और भारतीय रेलवे जैसी बड़ी कंपनियों है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 58 फीसदी बढ़ा और नेट प्रॉफिट 85 फीसदी उछला है.
Mukul Agrawal stock: निवेशकों और बाजार विश्लेषकों के बीच सेमीकंडक्टर कंपनी हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड (Hind Rectifiers Limited) चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकेश अग्रवाल ने भी पैसा लगाया है. कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) के लिए 30 फीसदी से अधिक रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई है, जिसके बाद यह फिर से चर्चा में आ गई है. 2,913 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इस कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. तो चलिए जानते हैं कि इस कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है और दिग्गज निवेशक मुकेश अग्रवाल की इसमें कितनी हिस्सेदारी है.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का ताजा वित्तीय प्रदर्शन दमदार रहा है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 58.09 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के साथ 215 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 136 करोड़ रुपये था. इसी तरह, नेट प्रॉफिट 85.71 फीसदी बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गया, जो Q1 FY25 में 7 करोड़ रुपये था.
सबसे महत्वपूर्ण घोषणा FY26 के लिए प्रबंधन के मार्गदर्शन के रूप में आई है. कंपनी ने इस वर्ष के लिए कम से कम 30 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा है और आने वाले वर्षों में भी 25-30 फीसदी की समान वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद जताई है.
कई बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट
हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड की स्थापना 1958 में हुई थी. कंपनी पावर सेमीकंडक्टर्स, पावर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रेलवे ट्रैक्शन सिस्टम के डिजाइन, विकास और निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. इसके प्रोडक्ट्स में कन्वर्टर्स, इन्वर्टर्स, प्रोपल्शन सिस्टम, रेक्टिफायर्स, रेलवे ट्रांसफॉर्मर और रोलिंग स्टॉक के लिए HVAC सिस्टम शामिल हैं. कंपनी का ग्राहक आधार भारतीय रेलवे, इंडियन ऑयल, टाटा, रिलायंस, NTPC, SAIL, ONGC, सीमेंस, जिंदल और Adani जैसे देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों तक फैला हुआ है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
जून 2025 तक, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 43.98 फीसदी है. सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 49.63 फीसदी हिस्सेदारी है, जिनमें दिग्गज इन्वेस्टर मुकेश अग्रवाल भी शामिल हैं. अग्रवाल के पास कंपनी की 1.46 फीसदी हिस्सेदारी (2.5 लाख शेयर) है, जिसका वर्तमान मार्केट वैल्यू लगभग 42.6 करोड़ रुपये है. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भी कंपनी में 6.30 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.
कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को Hind Rectifiers लिमिटेड का शेयर 1.04 फीसदी बढ़कर 1,691.10 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसमें 2.10 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसका शेयर 30.49 फीसदी उछला है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस स्मॉल कैप कंपनी के पास है ₹64,682 करोड़ का विशाल ऑर्डर बुक, जल जीवन मिशन से मिलना है ₹1000 करोड़, नजर में रखें शेयर
आधी कीमत पर मिल रहे ये 2 शेयर, डॉली खन्ना ने इनमें लगा रखा है 15 करोड़ का दांव, आपकी रडार में आए क्या!
Nifty Outlook 10 Dec: निफ्टी में हुआ हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकडाउन, दबाव बरकरार, 25700 बना अहम सपोर्ट
