पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, NPS में सुधार का प्रस्ताव पेश; अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा रिटायरमेंट

सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में सुधार का प्रस्ताव पेश किया है. PFRDA ने तीन नई पेंशन प्लान का सुझाव दिया है, जो रिटायरमेंट इनकम को लचीला, भरोसेमंद और अनुमानित बनाएंगी. इन सुधारों से पेंशनधारक अपनी जरूरत और जोखिम क्षमता के अनुसार विकल्प चुन सकेंगे और रिटायरमेंट में स्थिर इनकम सुनिश्चित होगी.

सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में सुधार का प्रस्ताव पेश किया है. Image Credit: CANVA

NPS Pension Retirement: क्या आप सोच रहे हैं कि रिटायरमेंट में आपकी पेंशन पर्याप्त होगी या नहीं? तो परेशान ना हो क्योंकि सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) में बड़े सुधार का प्रस्ताव पेश किया है. PFRDA का कंसल्टेशन पेपर पेंशनधारकों को लचीले और अनुमानित रिटायरमेंट इनकम के विकल्प देने पर फोकस है. तीन नए पेंशन प्लान मॉडल पेश किए गए हैं, जो जमा पूंजी के साथ-साथ पेंशन की स्थिरता और सुरक्षा पर भी ध्यान देंगे. इससे आप अपने रिटायरमेंट के लिए सही प्लान चुन सकेंगे.

Step-up SWP और एन्युटी से लचीला पेंशन

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पेंशन धीरे-धीरे बढ़ती रहे और रिटायरमेंट में रेगुलर इनकम मिलती रहे तो प्लान 1 आपके लिए है. इसमें Systematic Withdrawal Plan यानी SWP और एन्युटी का मिश्रण होगा. आपकी मासिक पेंशन शुरुआती समय में 4.5% होगी और हर साल 0.25% बढ़ेगी. 70 साल की उम्र में एन्युटी खरीदकर 20 साल तक निश्चित इनकम प्राप्त होगी. अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी या परिवार को भी लाभ मिले, तो उनके लिए पेंशन जारी रहेगी.

टारगेट पेंशन और महंगाई के अनुसार बढ़ोतरी

क्या आप चाहते हैं कि आपकी पेंशन महंगाई के अनुसार बढ़ती रहे? प्लान 2 में टारगेट पेंशन तय की जाएगी, जो CPI-IW के अनुसार हर साल एडजस्ट होगी. इसमें कॉस्ट न्यूट्रल कंट्रीब्यूशन और लायबिलिटी ड्राइविंग इन्वेस्टमेंट जैसी रणनीतियों से पेंशन की स्थिरता सुनिश्चित होगी. इस प्लान में 25 साल की Decumulation Phase होगी और आपकी मृत्यु के बाद यह पेंशन आपके परिवार को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- क्या कमाई और क्रेडिट रेटिंग का सीधा है कनेक्शन? जानें बड़े पैकेज के बावजूद कैसे स्कोर हो सकती है कम

पेंशन क्रेडिट से निश्चित पेंशन

यदि आप चाहते हैं कि आपकी पेंशन पूरी तरह से निश्चित और ट्रांसपेरेंट हो, तो प्लान 3 आपके लिए है. इसमें पेंशन क्रेडिट जारी किए जाएंगे, जिनमें हर क्रेडिट निश्चित मासिक पेमेंट सुनिश्चित करेगा. आप अपनी रिस्क कैपेसिटी के अनुसार निवेश विकल्प चुन सकते हैं, जैसे आक्रामक (aggressive), मध्यम (moderate), संरक्षणवादी (protectionist) या ऋण-केंद्रित( debt-focused). पेंशन क्रेडिट को बाद में सेकेंडरी मार्केट में भी ट्रेंड किया जा सकता है, जिससे लचीलापन और विकल्प मिलेंगे.

क्यों यह सुधार आपके लिए जरूरी है

NPS पहले सिर्फ जमा पूंजी पर ध्यान देता था, लेकिन रिटायरमेंट इनकम की विस्तार और स्थिरता पर कोई तय व्यवस्था नहीं थी. नए सुधार से पेंशनधारकों को रिटायरमेंट में भरोसेमंद इनकम मिलेगी और बाजार उतार-चढ़ाव से प्रभावित होने की संभावना कम होगी. अब आप अपनी पेंशन प्लान अपनी जरूरत और उम्र के अनुसार चुन सकते हैं.

अब पेंशनधारक खुद तय कर सकेंगे अपनी प्लान

इन तीन प्लान के माध्यम से आप अपनी पसंद और जोखिम क्षमता के अनुसार प्लान चुन सकते हैं. चाहे आप लचीली पेंशन चाहते हों या निश्चित और महंगाई के अनुसार बढ़ने वाली पेंशन, विकल्प मौजूद हैं. यह सुधार पेंशनधारकों को सुरक्षा, ट्रांसपेरेंसी और पहले से अनुमानित योग्य इनकम देने के लिए डिजाइन किया गया है.

Latest Stories

फरहान अख्तर के घर के ड्राइवर ने ऐसे लगाया 12 लाख का चूना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही यह ठगी, जानें सेफ्टी टिप्स

HUF होने से आप कितना टैक्स बचा सकते हैं? ये तरीके घर, शेयर, म्यूचुअल फंड पर देंगे बड़ा लाभ

क्या कमाई और क्रेडिट रेटिंग का सीधा है कनेक्शन? जानें बड़े पैकेज के बावजूद कैसे स्कोर हो सकती है कम

कल से 10 घंटे के अंदर क्लियर होगा चेक, तुरंत अकाउंट में क्रेडिट होगा पैसा, जानिए कस्टमर के लिए क्या-क्या बदलेगा

अब हर हफ्ते जारी होगा क्रेडिट रिपोर्ट, नियमों में बदलाव करेगा RBI; धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम

ये 7 क्रेडिट कार्ड लाएंगे आपके लिए डिस्काउंट की बौछार, 25% छूट और 12000 तक कैशबैक, देखें पूरी लिस्ट