सोने के सिक्के पर लगता है कितना मेकिंग चार्ज व GST, खरीदने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो होगा नुकसान

अगर आप सोने में निवेश करने चाहते हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि गहने खरीदे या सोने के सिक्के, जिससे जरूरत पड़ने पर आपको सोने की सही कीमत मिल सके. सोने के सिक्के खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इनमें मेकिंग चार्ज व GST जैसी चीजें शामिल हैं.

सोने के सिक्के Image Credit: canva

अगर आप सोने में निवेश करने के लिए फिजिकल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं तो ज्वैलरी की बजाय गोल्ड का सिक्का (क्‍वाइन) लेना ज्यादा समझदारी भरा कदम हो सकता है. यह न सिर्फ सस्ता और सुरक्षित होता है, बल्कि जरूरत के समय इसे बेचना भी आसान होता है. वहीं गोल्ड क्‍वाइन पर ज्वैलरी की तुलना में मेकिंग चार्ज भी कम लगता है जिससे आपको गोल्ड की कीमत के अलावा उस पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ता है और इसे वापस बेचने पर आपको रिटर्न अधिक मिल सकता है. आमतौर पर सोने की ज्वैलरी खरीदने पर 10 से 20 प्रतिशत तक का मेकिंग चार्ज लगता है तो आइये जानते हैं कि गोल्ड क्‍वाइन खरीदने पर कितना मेकिंग चार्ज और GST देना पड़ता है.

गोल्ड क्‍वाइन पर कितना है मेकिंग चार्ज व GST

तनिष्क लेता है 5 प्रतिशत मेकिंग चार्ज

तनिष्क की वेबसाइट पर 29 सितंबर को 22 कैरेट वाला 10 ग्राम का गोल्ड क्‍वाइन 1,14,909 रुपये में बिक रहा है. वेबसाइट पर दिए गये प्राइस ब्रेकअप के मुताबिक, इस क्‍वाइन में सोने की कीमत 1,06,250 रुपये है और इस पर 5312.50 रुपये का मेकिंग चार्ज लगा है. इसके अलावा इसमें 3,346.88 रुपये का GST भी जुड़ा है. अगर इसके मेकिंग चार्ज की बात करें तो इसमें सोने की कीमत का 5 प्रतिशत मेकिंग चार्ज लिया गया है. वहीं, सोने की कीमत और मेकिंग चार्ज को जोड़कर उस पर 3 प्रतिशत का GST लिया गया है.

PCJ का मेकिंग चार्ज

PC ज्वैलर (PCJ) की वेबसाइट पर 29 सितंबर को 24 कैरेट के 1 ग्राम गोल्ड क्‍वाइन की कीमत 12,753 रुपये बताई गई है. वेबसाइट के अनुसार, इसमें 639 का मेकिंग चार्ज और 3% के हिसाब से 374 रुपये का GST शामिल है. इस हिसाब से PC ज्वैलर 1 ग्राम के सोने के सिक्के पर 5 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मेकिंग चार्ज ले रहा है.

बेचने पर क्या होता है असर

भारत में आमतौर पर सोने के गहने खरीदने पर 10 से 20 प्रतिशत का मेकिंग चार्ज लगता है जिससे गहने की कुल खरीद कीमत अधिक हो जाती है. वहीं, सोने के सिक्कों पर कम मेकिंग चार्ज होने की वजह से सिक्के, गहनों की तुलना में सस्ते पड़ते हैं. पैसों की जरूरत पड़ने पर अगर आप गहनों को दुकान पर बेचने जाते हैं तो उसमें मेकिंग चार्ज अधिक जुड़ा होने के कारण आपको सोने की एक्चुअल कीमत कम मिलती है. वहीं, सोने के सिक्के बेचने पर गहनों की तुलना में अधिक पैसा मिलता है. क्योंकि इस पर मेकिंग चार्ज कम जुड़ा होता है.

Latest Stories

Bajaj Finserv समेत ये 3 कंपनियां कम EMI पर दे रही हैं मेडिकल लोन, 1.5% तक हो सकती है प्रोसेसिंग फीस; यहां चेक करें डिटेल

UPS में मिलते हैं इनकम टैक्स के ये फायदे, स्विच करने से पहले आपको जरुर जानना चाहिए, 30 सितंबर है डेडलाइन

इस फिनटेक कंपनी पर चला RBI का डंडा, BNPL पर रोक, Swiggy-Zomato जैसे 26000 मर्चेंट नहीं ले पाएंगे पेमेंट

Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का कैसे बनेगा आधार कार्ड, जानें फायदे और पूरी प्रक्रिया

सिलेंडर डिलीवरी में नहीं होगी देरी, सिम कार्ड की तरह बदल सकेंगे गैस कंपनी; आ रहा है LPG पोर्टेबिलिटी फ्रेमवर्क

प्रीमैच्योर विड्राॅल रुल, रिकवरी प्रोसेस समेत इन चीजों को जाने बिना EPFO के पैसों को न लगाएं हाथ