कैश की चिक-चिक खत्म! दिल्ली वाले अब UPI से भर पाएंगे ट्रैफिक चालान, जानें क्या है तरीका

दिल्ली में अब ट्रैफिक चालान भरना UPI के जरिए आसान हो गया है. BBPS से जुड़े सभी UPI ऐप्स पर पेंडिंग चालान दिखेंगे और घर बैठे भुगतान किया जा सकेगा. मौके पर कटे चालान का पेमेंट भी तुरंत संभव होगा. इससे समय बचेगा और कैश की जरूरत कम होगी.

यूपीआई चालान Image Credit: AI

Traffic Challan: दिल्ली के वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक चालान भरना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. अब चालान के लिए न तो दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे और न ही लोक अदालत का इंतजार करना पड़ेगा. Delhi Traffic Police ने ट्रैफिक चालान पेमेंट को Unified Payments Interface यानी UPI से जोड़ दिया है.इसका मतलब यह हुआ कि अब लोग Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऐप्स के जरिए घर बैठे और कम समय में चालान का पेमेंट कर सकेंगे. यह सुविधा Bharat Bill Payment System यानी BBPS के जरिए सभी BBPS-सपोर्टेड UPI ऐप्स पर उपलब्ध होगी.

UPI से चालान कैसे भरेंगे?

इसके तहत अगर किसी वाहन का चालान कटेगा, तो उसकी जानकारी मैसेज के जरिए मोबाइल पर आ जाएगी. मैसेज मिलने के बाद वाहन मालिक सीधे अपने UPI ऐप में जा सकता है. वहां वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े सभी पेंडिंग चालान दिखाई देंगे. यूजर को सिर्फ अपना चालान चुनना है और पेमेंट कर देना है. पेमेंट होते ही मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर भी चालान का स्टेटस अपने आप अपडेट हो जाएगा. इससे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भटकने की जरूरत खत्म हो जाएगी.

मौके पर कटे चालान का पेमेंट कैसे होगा?

सड़क पर चेकिंग के दौरान अगर ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है, तो अब उसी समय UPI के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा. अभी पुलिसकर्मी चालान मशीन से चालान काटने के बाद पूछते हैं कि भुगतान कैश में करना है या ऑनलाइन. ऑनलाइन विकल्प चुनने पर पुलिसकर्मी मोबाइल नंबर डालकर QR कोड बनाता है. नई व्यवस्था में UPI ऐप पर चालान की पूरी जानकारी दिखेगी और तुरंत पेमेंट किया जा सकेगा. इससे कैश रखने की मजबूरी भी खत्म हो जाएगी.

दिल्ली में कितने चालान पेंडिंग हैं?

आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त दिल्ली में करीब चार करोड़ ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं. औसतन Delhi Traffic Police हर दिन लगभग 25,000 चालान काटती है. इनमें से रोज सिर्फ 12,000 से 15,000 चालान ही शाम की अदालतों और वर्चुअल कोर्ट के जरिए निपट पाते हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार हर महीने लोक अदालत लगाती है, जहां करीब 1.8 लाख चालानों का निपटारा होता है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और SBI के बीच MoU साइन

मंगलवार को Delhi Police और State Bank of India के बीच एक MoU साइन किया गया है. इसके बाद इस सुविधा को लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पहल का मकसद पेमेंट को आसान बनाना और लोगों को समय पर चालान भरने के लिए प्रोत्साहित करना है. इससे रोजाना चालान पेमेंट की संख्या बढ़ने और कैश भुगतान पर निर्भरता कम होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- ITR में किया है फर्जी क्लेम, सरकार भेज रही SMS और Email, ना सुधारने पर हो सकती है जेल